Advertisment

Air India accident: आज राजकोट में होगा गुजरात के Ex CM Vijaya Rupani का अंतिम संस्कार

एयर इंडिया विमान हादसे में दिवंगत गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का आज राजकोट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा। डीएनए मिलान के बाद पार्थिव शरीर परिवार को सौंपा गया।

author-image
Dhiraj Dhillon
Air India accident- Ex CM Vijay rupani

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राजकोट/ अहमदाबाद, वाईबीएन डेस्क। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का अंतिम संस्कार आज सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ राजकोट में किया जाएगा। विजय रूपाणी का निधन 12 जून को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे में हुआ था। डीएनए परीक्षण से पार्थिव शरीर की पुष्टि होने के बाद परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

शाम 6 बजे अंतिम संस्कार

राज्य के मंत्री ऋषिकेश पटेल ने रविवार को जानकारी दी कि सोमवार सुबह 11:30 बजे सिविल अस्पताल से विजय रूपाणी का पार्थिव शरीर उनके परिजनों को सौंपा जाएगा। इसके बाद पार्थिव शरीर को हवाई मार्ग से राजकोट ले जाया जाएगा, जहां यह दोपहर 2 बजे तक पहुंचेगा।शाम 5 बजे अंतिम यात्रा शुरू होगी और शाम 6 बजे पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Air India accident- Ex CM Vijay rupani
Photograph: (Google)

Advertisment

274 लोगों की मौत, 45 डीएनए सैंपल की पुष्टि

मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बताया कि अब तक 274 यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और लगभग 45 शवों की पहचान डीएनए मिलान से हो चुकी है। उन्होंने कहा, "यह गुजरात के लिए अत्यंत दुखद और दर्दनाक समय है।"

डीएनए मिलान के बाद शव सौंपने की प्रक्रिया तेज

सिविल अस्पताल गांधीनगर के नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद विजाउन ने बताया कि डीएनए रिपोर्ट मिलने के बाद डी2 ब्लॉक में सत्यापन केंद्र बनाया गया है, जहां पहले परिजनों द्वारा पहचान करवाई जाती है, फिर रिपोर्ट पोस्टमॉर्टम कक्ष को भेजी जाती है।इस दौरान परिजनों को प्रतीक्षालय में बैठाया जाता है, जहां काउंसलर और मेडिकल टीम उनकी सहायता करती है। सरकार ने शवों की पहचान और सौंपने की प्रक्रिया को व्यवस्थित और संवेदनशील रूप से संपन्न करने के निर्देश दिए हैं।

पीके मिश्रा ने लिया हालात का जायजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव पीके मिश्रा ने रविवार को अहमदाबाद पहुंचकर विमान दुर्घटनास्थल और सिविल अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने घायलों की स्थिति की जानकारी ली और मृतकों के लिए बनाए गए मुर्दाघर का निरीक्षण भी किया।अधिकारियों ने उन्हें घटना के हर पहलू की जानकारी दी, जिसमें बताया गया कि गुरुवार को हुए इस भीषण हादसे में 242 यात्रियों में से 241 की मौत हो चुकी है।
 Ahmedabad Plane Crash | ahmedabad plane crash air india | ahmedabad plane crash 2025 | ahmedabad gujarat plane crash | ahmedabad plane
Ahmedabad Plane Crash ahmedabad plane crash air india ahmedabad plane crash 2025 ahmedabad gujarat plane crash ahmedabad plane
Advertisment
Advertisment