/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/31/GSpvGJutJVIJClOtlrPe.jpg)
भोपाल में ईदगाह के बाहर फलीस्तीन समर्थक पोस्टर दिखाते युवा Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
भोपाल, वाईबीएन नेटवर्क।
Bhopal में ईद के मौके पर एक नया विवाद सामने आ गया है। मध्य प्रदेश की राजधानी में अलविदा जुमे की नमाज के दौरान कुछ युवाओं ने फिलिस्तीन के समर्थन में पोस्टर लहराते हुए प्रदर्शन किया। ईदगाह के बाहर फिलिस्तीन समर्थक बैनर लिए नजर आने पर शहर में सनसनी फैल गई। मामले में मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी।
फिरकापरस्त हरकतें बर्दाश्त नहीं होंगी
मंत्री सारंग ने कहा कि इस तरह की फिरकापरस्त हरकतें और उन्माद फैलाने की कोशिशें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रियंका गांधी ने संसद में फिलिस्तीन के प्रतीक चिन्ह वाला बैग लेकर तुष्टिकरण की राजनीति को हवा दी। उन्होंने कहा कि जब बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार होते हैं, तब प्रियंका गांधी को उनके समर्थन में ऐसा प्रतीक दिखाने की फुर्सत नहीं मिलती।
Advertisment
मंत्री बोले ईद अराजकता फैलाने की कोशिश
मंत्री ने कहा कि ईद के मौके पर ऐसे बैनर लगाकर देश में अशांति फैलाने की कोशिश की जा रही है, जिसे सरकार सहन नहीं करेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि जो लोग भारत में रहकर देशविरोधी मानसिकता रखते हैं, उन्हें इसका अंजाम भुगतना होगा।
वक्फ संशोधन विधेयक पर सियासी घमासान
Advertisment
वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर भी राजनीति गरमा गई है। बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि देश बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान से चलता है। यदि किसी नियम में संशोधन की जरूरत होती है तो सदन में प्रस्ताव लाया जाता है, इसमें गलत कुछ नहीं है। उन्होंने दावा किया कि इस विधेयक का विरोध आम मुसलमान नहीं बल्कि वे लोग कर रहे हैं, जो वक्फ बोर्ड की जमीनों से फायदा उठा रहे हैं और नहीं चाहते कि इसका इस्तेमाल गरीब मुसलमानों की तरक्की के लिए हो।
कांग्रेस बोली- सबको विरोध का हक
कांग्रेस प्रवक्ता स्वदेश शर्मा ने कहा कि भारत में हर नागरिक को विरोध का अधिकार है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार मुस्लिम समाज से बिना संवाद किए वक्फ संशोधन विधेयक ला रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने कृषि कानून की तरह मुस्लिम समाज की अनदेखी की, तो उसे यह विधेयक भी वापस लेना पड़ सकता है।
Advertisment