Advertisment

विपक्ष पर बरसे Jagadambika Pal, बोले- JPC में जाने के बाद Wakf Bill पर विरोध बेबुनियाद

भाजपा सांसद ने कहा है कि बिल के लिए हमने सभी पक्षों को बुलाया था। सभी की राय ली गई थी। उसके बाद पूरी प्रक्रिया को रिकॉर्ड का अंग बनाया गया था। अभी कानून संसद में लंबित है।

author-image
Dhiraj Dhillon
जगदम्बिका पाल, विपक्ष, वक्फ बिल, जेपीसी

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
Advertisment
 BJP and opposition clash: उत्तर प्रदेश में एक दिन के मुख्यमंत्री रहे (अब भाजपा सांसद) जगदंबिका पाल ने वक्फ बिल के विरोध पर विपक्ष को घेरने का प्रयास किया। उन्होंने कहा है कि विपक्ष द्वारा प्रायोजित यह एक सोचा समझा विरोध है। इस विरोध का कोई मतलब नहीं है। स्पीकर ने वक्फ बिल को संयुक्त संसदीय समिति (JPC) को सौंप दिया है, विपक्ष अब किस बात का विरोध कर रहा है।

सभी पक्षों की ली गई थी राय

Advertisment
भाजपा सांसद ने कहा है कि बिल के लिए हमने सभी पक्षों को बुलाया था। सभी की राय ली गई थी। उसके बाद पूरी प्रक्रिया को रिकॉर्ड का अंग बनाया गया था। अभी कानून संसद में लंबित है। संयुक्त संसदीय समिति उस पर काम कर रही है। यह कानून पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी होगा। किसी भी पक्ष को इस पर कोई आपत्ति न हो, ऐसा प्रयास किया जा रहा है। इससे अल्पसंख्यकों को लाभ होने वाला है।

पंसमांदा समाज को मिलेगा लाभ

BJP सांसद जगदंबिका पाल ने कहा है कि कानून बनने के बाद वक्फ की संपत्ति का लाभ पसमांदा समाज की महिलाओं को होगा। अनाथ और बच्चों की पढ़ाई के लिए मदद मिलेगी। इसी दिशा में काम करने के उद्देश्य से कानून बनाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष बेबुनियाद सवाल खड़े कर रहा है और देश के लोगों में भ्रम फैलाकर आपसी सौहार्द को नुकसान कर रहा है, इसी किसी भी तरह से सही नहीं कहा जा सकता। 
Advertisment

लोग सियासत को समझें और विवेक से काम लें

जगदंबिका पाल ने कहा है कि लोगों को विपक्ष की सियासत को समझकर अपने विवेक से काम लेना चाहिए। हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र पर काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी। लोग किसी के बहकावे में न आएं। सियासत दारों के भ्रम जाल में न फंसें। देश और देशवासियों की तरक्की के लिए यह जरूरी है।
bjp India politics today Indian politics news BJP and opposition clash
Advertisment
Advertisment