/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/29/IqLVTudXWxUYK2Clh9c5.jpg)
सिक्किम, वाईबीएन डेस्क |प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार, 29 मई कोवीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘सिक्किम@50’ कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए, खराब मौसम के कारण उनका सिक्किम दौरा रद्द हो गया। पीएम क्रार्यक्रम में ऑनलाइन लोगों को संबोधित किए। यह आयोजन सिक्किम राज्य के भारतीय संघ में शामिल होने की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का वर्चुअल स्वागत करते हुए सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने कहा, “आपकी इच्छा होते हुए भी आप इस ऐतिहासिक अवसर पर व्यक्तिगत रूप से यहां नहीं आ सके। फिर भी सिक्किम के लोग आपका हार्दिक स्वागत करना चाहते हैं।”
Watch: At the Sikkim@50 programme, Sikkim Chief Minister Prem Singh Tamang says, "..India has surpassed Japan to establish itself as the world's fourth-largest economy. On behalf of the people of Sikkim, I extend heartfelt congratulations to you for this significant achievement.… pic.twitter.com/elcCNgWNMp
— IANS (@ians_india) May 29, 2025
यह जश्न एक वर्ष तक चलेगा
मुख्यमंत्री तमांग ने बताया कि यह जश्न एक वर्ष तक चलेगा और पूरे राज्य में विविध सांस्कृतिक, सामाजिक और विकासपरक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री से निवेदन किया कि वे भविष्य में कभी इस उत्सव में भाग लेने आएं और अपना आशीर्वाद दें। प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो संदेश के माध्यम से सिक्किमवासियों को इस ऐतिहासिक अवसर की बधाई दी और राज्य के विकास के लिए केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सिक्किम की शांति, प्राकृतिक सौंदर्य और जागरूक नागरिक पूरे देश के लिए प्रेरणा हैं।
वेलनेस टूरिज्म और कॉन्सर्ट टूरिज्म का भी हब
सिक्किम राज्य की 50वीं वर्षगांठ के समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "सिक्किम में एडवेंचर और स्पोर्ट्स टूरिज्म की भी बहुत संभावनाएं हैं। हमारा सपना है सिक्किम को कॉन्फ्रेंस टूरिज्म, वेलनेस टूरिज्म और कॉन्सर्ट टूरिज्म का भी हब बनाया जाए...मैं चाहता हूं कि दुनिया के बड़े बड़े कलाकार गंगटोक की वादियों में आकर परफॉर्म करें और दुनिया कहे कि अगर कहीं प्रकृति और संस्कृति साथ-साथ हैं तो वो हमारा सिक्किम है।"
#WATCH गंगटोक | सिक्किम राज्य की 50वीं वर्षगांठ के समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "सिक्किम में एडवेंचर और स्पोर्ट्स टूरिज्म की भी बहुत संभावनाएं हैं। हमारा सपना है सिक्किम को कॉन्फ्रेंस टूरिज्म, वेलनेस टूरिज्म और कॉन्सर्ट टूरिज्म का भी हब बनाया जाए...मैं चाहता हूं… pic.twitter.com/KtoTzXeZzW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2025
स्मारक सिक्का, स्मारिका सिक्का और डाक टिकट का अनावरण
सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग और राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर ने सिक्किम के राज्यत्व की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर स्मारक सिक्का, स्मारिका सिक्का और डाक टिकट का अनावरण किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में शामिल हुए।
आज का दिन विशेष
सिक्किम@50 समारोह को संबोधित करते हुए। अपनी शांति और उद्यमशील लोगों के लिए प्रसिद्ध इस राज्य ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है। सिक्किम राज्य की 50वीं वर्षगांठ के समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज का दिन विशेष है। ये अवसर सिक्किम की लोकतांत्रिक यात्रा की गोल्डन जुबली का है। सिक्किम राज्य के 50 साल पूरे होने की बहुत बहुत बधाई देता हूं। 50 साल पहले सिक्किम ने अपने लिए एक लोकतांत्रिक भविष्य तय किया। सिक्किम के लोगों का जनमन भारत की आत्मा से जुड़ने का भी था। एक भरोसा था कि जब सबकी बात सुनी जाएगी, सबके हक सुरक्षित होंगे तो विकास के एक जैसे मौके मिलेंगे।"
#WATCH गंगटोक | सिक्किम राज्य की 50वीं वर्षगांठ के समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज का दिन विशेष है। ये अवसर सिक्किम की लोकतांत्रिक यात्रा की गोल्डन जुबली का है... सिक्किम राज्य के 50 साल पूरे होने की बहुत बहुत बधाई देता हूं। 50 साल पहले सिक्किम ने अपने लिए एक… pic.twitter.com/GupUwRoa5P
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2025
pmmodi