Advertisment

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बदली डबवाली रेलवे स्टेशन की सूरत, प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन

अंग्रेजी राज में ही 1903 में मीटर गेज लाइन बिछाई गई थी और 1979 में ब्राड गेज लाइन बिछी। उत्‍तरोत्‍तर विकास करते हुए आज इस स्‍टेशन का कायाकल्‍प किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई रेलवे स्‍टेशनों का वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग से उद्घाटन करेंगे।

author-image
Narendra Aniket
Dabwali railway station
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

डबवाली, आईएएनएस । हरियाणा के मंडी डबवाली रेलवे स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कायाकल्प किया गया है। स्टेशन को नया रूप देने में लगभग 13.22 करोड़ रुपए की लागत आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को राजस्थान के बीकानेर दौरे के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डबवाली तथा कई अन्य रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। इसे लेकर एक ओर जहां स्थानीय लोगों में खुशी है, वहीं रेलवे प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। 

Advertisment

अंग्रेजी राज में बने स्‍टेशन की पुरानी सूरत अभी तक बरकरार

 अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मंडी डबवाली स्टेशन को आधुनिक स्वरूप देने के लिए एसी वेटिंग रूम, वीआईपी रूम, नए बुकिंग ऑफिस का निर्माण, दिव्यांगजनों के लिए फ्रेंडली टॉयलेट, सर्कुलेटिंग एरिया में सुधार किया गया है। वेटिंग हॉल का नवीनीकरण, यात्रियों के लिए सूचना प्रणाली का उन्नयन, नए फर्नीचर की व्यवस्था, आकर्षक चित्रकारी के साथ-साथ पिछले 62 वर्षों से स्टेशन पर जल सेवा कर रही सतगुरु प्रताप सिंह जल सेवा समिति की ओर से पीने का साफ आरओ का पानी भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। डबवाली का रेलवे स्टेशन अंग्रेजों के जमाने का बना है और पुरानी सूरत अब भी बरकरार है।

अर्मी की सहूलियत के लिए बिछाई गई बड़ी लाइन

Advertisment

रेलवे सलाहकार बोर्ड के सदस्य सुरेश मित्तल ने बताया कि मंडी डबवाली रेलवे स्टेशन का पुराना इतिहास रहा है। यह स्टेशन अंग्रेजों के जमाने से है। उन्होंने बताया कि सन् 1903 के आसपास यहां छोटी रेलवे लाइन पड़ी थी जिसे मीटर गेज कहते थे और उसके बाद 1979 में बड़ी लाइन पड़ी जिसे ब्रॉड गेज कहा जाता था। ये बठिंडा से सूरतगढ़ तक बिछाई गई थी जो आर्मी की सहूलियत के लिए थी।

समय बीतने के साथ मॉडर्न स्‍टेशन घोषित हुआ मंडी डबवाली

उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे समय बीता इसके बाद मंडी डबवाली रेलवे स्टेशन को मॉडर्न स्टेशन घोषित किया गया। बाद में लंबी दूरी की गाड़ियां, मालगाड़ियां चलने लगीं और आने-जाने की सहूलियत के साथ व्यापारिक दृष्टि से आमजन को फायदा हुआ।

Advertisment

समय के मुताबिक काफी बदलाव किए गए हैं

उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में अब मंडी डबवाली रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया और स्टेशन का नए सिरे से निर्माण हुआ है। स्टेशन का नवीनीकरण कर उसे एक भव्य रूप दिया गया है और समय की मांग के मुताबिक काफी बदलाव भी किए गए हैं। उनका कहना है कि आस-पड़ोस के दुकानदारों को भी इसका काफी लाभ मिलेगा क्योंकि रेलवे स्टेशन पर ही पार्किंग स्थल भी बनाया गया है।

ऑटो रिक्‍शा चालकों के लिए पार्किंग की सुविधा बेहतर हुई

Advertisment

वहीं, ऑटो रिक्शा चालक ने कहा कि अब यहां पर पार्किंग की सुविधा बेहतर हुई है, साथ में साफ-सफाई और पीने के पानी की बहुत अच्छी व्यवस्था है। यात्रियों की संख्या भी बढ़ी है, जिससे उन्हें अच्छा रोजगार मिल रहा है।

स्‍थानीय दुकानदारों की दुकानदारी बढ़ी

स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि पहले रेलवे स्टेशन पुराना होने के कारण यहां पर पार्किंग की समस्या होती थी। अब स्टेशन का नवीनीकरण हुआ है तो यहां पार्किंग भी उपलब्ध है, जिससे उनकी दुकानदारी में भी फर्क नजर आ रहा है। ग्राहकों की संख्या बढ़ी है।

Advertisment
Advertisment