Advertisment

सरकार भले ही अपनी पीठ थपथपा ले, PM Modi की नीतियों की वजह से रुपया हुआ कमजोर:  प्रियंका गांधी

कांग्रेस नेताओं प्रियंका गांधी वाड्रा और मल्लिकार्जुन खड़गे ने रुपये की डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड गिरावट पर मोदी सरकार को घेरा। प्रियंका ने पूछा कि मनमोहन सिंह के समय की आलोचना करने वाली भाजपा आज रुपये की कमजोरी पर क्या जवाब देगी।

author-image
Ranjana Sharma
kartik 10 (3)
नई दिल्ली,  वाईबीएन डेस्‍क: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में बड़ी गिरावट के बाद कांग्रेस पार्टी सरकार के खिलाफ हमलावर हो चुकी है। इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि जब मनमोहन सिंह के समय में 'हाई' चल रहा था, तब उन्होंने (भाजपा) क्या कहा था? आज उनका जवाब क्या है, यह पूछा जाना चाहिए।

सरकार की नीति अच्छी होती, तो रुपये की वैल्यू बढ़ती

राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी रुपये में गिरावट के विषय पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, मोदी सरकार की नीतियों की वजह से रुपया कमजोर हो रहा है। अगर सरकार की नीति अच्छी होती, तो रुपयेकी वैल्यू बढ़ती। उन्होंने आगे कहा, रुपये के कमजोर होने से पता चलता है कि हमारी आर्थिक हालत अच्छी नहीं है। सरकार भले ही अपनी पीठ थपथपा ले, लेकिन दुनिया में हमारी करेंसी की कोई वैल्यू नहीं है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने 'एक्स' पर भी पोस्ट किया और लिखा, "2014 के पहले भाजपा ने कहा कि क्या कारण है हिंदुस्तान का रुपया पतला होता जा रहा है? ये जवाब देना पड़ेगा आपको। देश आप से जवाब मांग रहा है। भाजपा सरकार से आज हम यही सवाल पूछ रहे हैं। उनको जवाब तो देना पड़ेगा।

रुपये में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट

दरअसल, डॉलर के मुकाबले भारतीय करेंसी रुपये की कीमत में लगातार गिरावट देखी गई है। इस हफ्ते रुपये में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई। भारतीय रुपया गुरुवार को भी तेजी से गिरा, 22 पैसे फिसलकर कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच 90 रुपये प्रति डॉलर के निशान से काफी ऊपर बना रहा। गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तकरीबन 90.41 पर कमजोर खुला, जबकि पिछले दिन यह 90.19 पर बंद हुआ था। यह गिरावट महज एक दिन बाद आई है, जब 3 दिसंबर को रुपया पहली बार 90 के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़ते हुए अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया था।

इनपुट-आईएएनएस
पीएम मोदी dollar vs rupees
Advertisment
Advertisment