/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/03/XPxg30XxeSZOUs5goBNI.jpg)
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा(X)
नई दिल्ली, आईएएनएस।कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने फलस्तीन के प्रति भारत की विदेश नीति को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और ब्रिटेन द्वारा फलस्तीन को 'स्वतंत्र और संप्रभु राष्ट्र' के रूप में मान्यता देने के फैसले की सराहना की। प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, "1988 में भारत उन पहले देशों में शामिल था, जिन्होंने फलस्तीन को एक राष्ट्र के रूप में मान्यता दी थी। उस समय और वास्तव में, फलस्तीनी लोगों के वीरतापूर्ण संघर्ष के दौरान, हमने अंतरराष्ट्रीय मंच पर सही के लिए खड़े होकर और मानवता व न्याय के मूल्यों को कायम रखकर दुनिया को राह दिखाई।"
India was among the first few countries in the world to recognise Palestine as a state in November, 1988.
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 21, 2025
At the time, and in fact, all along the valiant struggle of the Palestinian people, we showed the world the way by standing for what was right and upholding the values of…
फलस्तीन के प्रति हमारी नीति शर्मनाक
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और ब्रिटेन का हवाला देते हुए कहा कि इन देशों ने 37 साल की देरी से ही सही, फलस्तीन को मान्यता दी। उन्होंने लिखा, "ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और ब्रिटेन ने भी 37 साल की देरी से ही सही, यही रास्ता अपनाया है।" प्रियंका ने केंद्र सरकार की मौजूदा नीति को आड़े हाथों लेते हुए कहा, "पिछले 20 महीनों में फलस्तीन के प्रति हमारी नीति शर्मनाक और नैतिक शुद्धता से रहित रही है। यह पहले के साहसी रुख का दुखद ह्रास है।"
फलस्तीन के प्रति उदासीनता!
कांग्रेस सांसद का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब इजराइल-फलस्तीन संघर्ष को लेकर वैश्विक स्तर पर बहस तेज है। भारत ने हाल के वर्षों में इजराइल के साथ रणनीतिक और रक्षा संबंधों को मजबूत किया है, जिसे विपक्ष बार-बार 'फलस्तीन के प्रति उदासीनता' के रूप में दिखाता है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और ब्रिटेन ने रविवार को एक ऐतिहासिक और समन्वित अंतरराष्ट्रीय प्रयास के तहत फिलिस्तीन को 'स्वतंत्र और संप्रभु राष्ट्र' के रूप में मान्यता दे दी है।
फलस्तीन ने मान्यता देने के फैसले की सराहना की
फलस्तीनी विदेश मंत्रालय ने ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया को धन्यवाद देते हुए इसे 'साहसिक और अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुरूप फैसला' बताया है। 'स्टेट्स ऑफ फलस्तीन' के आधिकारिक 'एक्स' पोस्ट में लिखा गया, "विदेश मंत्रालय और प्रवासी मंत्रालय उन देशों का स्वागत करता है और उनके प्रति आभार व्यक्त करता है, जिन्होंने फलस्तीन को स्वतंत्र और संप्रभु मुल्क के रूप में मान्यता दी है। यूनाइटेड किंगडम, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया के साहसिक निर्णयों को अंतरराष्ट्रीय कानून और अंतरराष्ट्रीय वैधता प्रस्तावों के अनुरूप मानता है।" Priyanka Gandhi Palestine issue | Palestine | israel palestine conflict | Palestinian State | UK Palestine recognition