/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/07/ltukY56WFANjSpBMTRej.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। पंजाब पुलिस ने डेटिंग ऐप टिंडर से उस खाते की जानकारी मांगी है, जिसे कथित रूप से खालिस्तान समर्थक सांसद अमृतपाल सिंह (Amritpal singh) से जोड़ा जा रहा है। देशद्रोह के मामले में जेल में बंद अमृतपाल सिंह पर एक सिख एक्टिविस्ट की हत्या का मामला दर्ज है।
गुरप्रीत सिंह की हत्या की जांच
फरीदकोट पुलिस ने टिंडर को भेजे पत्र में बताया कि वे सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह हरी नाऊ की हत्या की जांच कर रहे हैं। गुरप्रीत सिंह को 9 अक्टूबर 2024 को उनकी मोटरसाइकिल पर घर लौटते समय दो हमलावरों ने गोली मार दी थी। हरी नाऊ ‘वारिस पंजाब दे’ नामक कट्टर संगठन का सदस्य था, जिसका नेतृत्व अमृतपाल सिंह करता है।
अमृतपाल सिंह के इशारे पर हत्या
पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने अक्टूबर 2024 में कहा था कि हरी नाऊ की हत्या अमृतपाल सिंह के इशारे पर की गई है। पुलिस ने दावा किया कि गैंगस्टर से आतंकवादी बने अर्शदीप सिंह, उर्फ़ अर्श डल्ला, इस हत्या का मास्टरमाइंड है। पुलिस ने दो गोलीबार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है।
टिंडर से मांगी अमृत सिंधू की डिटेल
26 मई को टिंडर को भेजे पत्र में पुलिस ने लिखा है कि जांच के दौरान ‘अमृत संधू’ नाम के टिंडर अकाउंट को चिन्हित किया गया है, जिसे अमृतपाल सिंह से जोड़ा जा रहा है। इस खाते की सब्सक्राइबर डिटेल्स, जन्मतिथि, फोन नंबर, लोकेशन, आईपी एड्रेस लॉग्स (1 जनवरी 2019 से), ईमेल आईडी, फोटो, मीडिया फाइलें, संपर्क सूची, चैट हिस्ट्री और अन्य जानकारियां पुलिस ने मांगी हैं।
सांसद अमृतपाल सिंह जेल में बंद
अमृतपाल सिंह, जो खडूर साहिब संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं, वर्तमान में असम के दिब्रूगढ़ जेल में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत बंद हैं। अमृतपाल सिंह पर देशद्रोह का आरोप लगा है। अमृतपाल ‘वारिस पंजाब दे’ का नेतृत्व करते हैं और उन्होंने अपने आपको शहीद खालिस्तानी मिलिटेंट जर्नैल सिंह भिंडरांवाले की तरह स्थापित किया है। NSA के तहत अमृतपाल और उनके नौ साथियों को जेल में रखा गया है। punjab news | Pro Khalistan