/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/06/4sqFC0Nz3dSsSQiyXO24.png)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज सुबह अपने नई दिल्ली स्थित आवास से हरियाणा के करनाल के लिए रवाना हो चुके हैं। वे वहां पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए नौसेना अधिकारी विनय नरवाल के परिवार से मुलाकात करेंगे। कश्मीर के पहलगाम इलाके में हाल ही में हुए आतंकी हमले में नौसेना अधिकारी विनय नरवाल भी मारे गए थे। यह घटना देशभर में शोक और आक्रोश का विषय बनी हुई है। राहुल गांधी पहले भी शहीद जवानों के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त कर चुके हैं, इस दौरे के माध्यम से पीड़ित परिवार को समर्थन और सांत्वना देंगे।
#WATCH दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपने आवास से रवाना हुए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2025
वे आज पहलगाम हमले में मारे गए नौसेना अधिकारी विनय नरवाल के परिवार से मिलने हरियाणा के करनाल जाएंगे। pic.twitter.com/fsv3Zf0gAb
Advertisment
देश एकजुटता का संदेश दे रहे नेता प्रतिपक्ष राहुल
कांग्रेस पार्टी ने एक बयान में कहा कि राहुल गांधी शहीदों के परिवारों के साथ खड़े हैं और वह यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उनके बलिदान को कभी भुलाया न जाए। पार्टी नेताओं के अनुसार, राहुल गांधी का यह दौरा केवल औपचारिकता नहीं बल्कि एकजुटता का संदेश है। बताया जा रहा है कि करनाल में राहुल गांधी स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं और क्षेत्र की सामाजिक एवं राजनीतिक स्थिति पर चर्चा कर सकते हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी का यह दौरा कांग्रेस के 'भारत जोड़ो' अभियान के मूल भाव ,करुणा, एकता और राष्ट्रीय सेवा को भी दर्शाता है। Jammu & Kashmir Pahalgam Terror Attack | Pahalgam Terror Attack | rahul gandhi
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं थी हिमांशी
Advertisment
लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी ने 22 अप्रैल को हुए इस भीषण आतंकी हमले के बाद एक भावुक अपील की थी। उन्होंने कहा था कि देश को इस दुख की घड़ी में एकजुट रहना चाहिए और किसी भी धर्म या समुदाय को इस हमले के लिए जिम्मेदार ठहराना गलत होगा। हिमांशी ने कहा था, "हम नहीं चाहते कि लोग मुसलमानों और कश्मीरियों के पीछे पड़ें। उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें निशाना बनाया गया। कई यूज़र्स ने उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया, जिससे नफरत फैलाने की कोशिश की गई। कांग्रेस पार्टी ने स्पष्ट किया है कि यह व्यवहार न केवल अमानवीय है, बल्कि शहीद के परिवार की गरिमा का भी अपमान है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, “हिमांशी का बयान इंसानियत और संविधान के मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता दर्शाता है। इस पर हमला करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। राहुल गांधी की इस मुलाकात का मकसद न केवल परिवार के प्रति संवेदना जताना है, बल्कि यह भी दिखाना है कि नफरत और ट्रोलिंग के खिलाफ समाज को खड़ा होना चाहिए।
Advertisment