Advertisment

'यह अच्छी बात है' : PM Modi के मणिपुर दौरे पर Rahul Gandhi

पीएम मोदी 13 सितंबर को मिजोरम और मणिपुर का दौरा करेंगे, जहां वह मणिपुर में बैराबी-सैरांग रेलवे परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इस दौरे को लेकर कांग्रेस ने नाराज़गी जताई है। जयराम रमेश ने कहा कि पीएम मोदी ने मणिपुर के लोगों की पीड़ा को अनदेखा किया है।

author-image
Ranjana Sharma
CBSE SCholarship  (54)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्‍क: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेताराहुल गांधीने पीएम नरेंद्र मोदी के मणिपुर दौरे का स्वागत किया है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने हरियाणा और महाराष्ट्र में चुनावी जनादेश "चुराए जाने" का आरोप दोहराया। उन्होंने इसे देश का मुख्य राजनीतिक मुद्दा बताया। गुजरात के जूनागढ़ दौरे के दौरान एएनआई से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर में लंबे समय से अशांति की स्थिति बनी हुई है। यह अच्छी बात है कि प्रधानमंत्री अब वहां जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि देश का असली मुद्दा 'वोट चोरी' है। हरियाणा और महाराष्ट्र में जनादेश का अपहरण किया गया। आज देश में हर कोई यही कह रहा है'वोट चोर'।

यह मणिपुर की जनता का अपमान हैं

पीएम नरेंद्र मोदी 13 सितंबर को मिजोरम और मणिपुर का दौरा करने वाले हैं। इस दौरान वह मणिपुर में बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन परियोजना का उद्घाटन करेंगे। यह परियोजना पूर्वोत्तर क्षेत्र में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। हालांकि प्रधानमंत्री के मणिपुर दौरे से पहले कांग्रेस की ओर से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। पार्टी महासचिव और संचार प्रभारी जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री की यात्रा को "राज्य के लोगों का अपमान" करार दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में जयराम रमेश ने अखबार की एक रिपोर्ट साझा करते हुए लिखा कि पीएम  के 13 सितंबर के मणिपुर दौरे का उनके समर्थकों द्वारा जोरदार स्वागत किया जा रहा है। लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि वह राज्य में महज तीन घंटे ही रुकेंगे जी हां, सिर्फ तीन घंटे। इतनी जल्दबाजी में की गई यात्रा से क्या हासिल होगा?

पीएम मोदी सिर्फ औचारिकता निभा रहे 

इस बीच आरजेडी सांसद मनोज झा ने भी मणिपुर दौरे को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को मणिपुर आने में बहुत देर हो गई। जब वह वहां पहुंचेंगे, तो शायद किसी हद तक मरहम लगे। मणिपुर के लोगों को संवेदनशील नेतृत्व की जरूरत है। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने भी पीएम की यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा कि पीएम मोदी सिर्फ औपचारिकता निभा रहे हैं। वह केवल चार घंटे के लिए मणिपुर जा रहे हैं, जबकि उन्हें पहले ही वहां जाना चाहिए था। मैंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी पूछा था कि वह प्रधानमंत्री को क्यों नहीं समझा पा रहे।
Narendra Modi Manipur visi | Congress BJP | rahul gandhi 
Narendra Modi Manipur visi Congress BJP rahul gandhi
Advertisment
Advertisment