/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/25/lUBaCWonQh2tnsMqqzNK.jpg)
Indian Rail Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Indian Railways News: भारतीय रेलवे ने 'Rail One App (रेलवन ऐप)' लॉन्च कर दिया है। यह एक ऑल-इन-वन सुपर ऐप है। रेलवन ऐप के जरिए रेलवे ने यात्रियों को एक स्मार्ट, तेज और एकीकृत डिजिटल अनुभव देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। अब एक ऐप में ही यात्रा की पूरी तैयारी, खाना, रिफंड और शिकायत समाधान की सुविधा मौजूद है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा लॉन्च किया गया यह ऐप CRIS (Centre for Railway Information Systems) द्वारा विकसित किया गया है और इसका उद्देश्य यात्रियों को डिजिटल रूप से सशक्त और सुविधाजनक यात्रा अनुभव देना है।
Rail One App की खास सुविधाएं
R-Wallet: रेलवे का अपना डिजिटल वॉलेट, जिससे टिकट बुकिंग, फूड ऑर्डरिंग और अन्य सेवाओं का तेज़ और सुरक्षित भुगतान संभव है।
मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट: हिंदी और अंग्रेजी समेत कई भारतीय भाषाओं में ऐप उपलब्ध है।
यात्रियों के लिए लाभकारी सुविधाएं
- टिकट बुकिंग (आरक्षित, अनारक्षित, प्लेटफॉर्म टिकट)
- ट्रेन की रियल टाइम ट्रैकिंग और PNR स्टेटस चेक
- कोच पोजिशन फाइंडर
- रेल मदद सेवा के साथ शिकायत दर्ज और ट्रैकिंग
- ऑनबोर्ड फूड ऑर्डरिंग सुविधा
- रिफंड प्रक्रिया ऐप पर ही संभव
- मालगाड़ी बुकिंग और शेड्यूलिंग की जानकारी