/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/25/lUBaCWonQh2tnsMqqzNK.jpg)
Indian Rail Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Indian Railways News: भारतीय रेलवे ने 'Rail One App (रेलवन ऐप)' लॉन्च कर दिया है। यह एक ऑल-इन-वन सुपर ऐप है। रेलवन ऐप के जरिए रेलवे ने यात्रियों को एक स्मार्ट, तेज और एकीकृत डिजिटल अनुभव देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। अब एक ऐप में ही यात्रा की पूरी तैयारी, खाना, रिफंड और शिकायत समाधान की सुविधा मौजूद है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा लॉन्च किया गया यह ऐप CRIS (Centre for Railway Information Systems) द्वारा विकसित किया गया है और इसका उद्देश्य यात्रियों को डिजिटल रूप से सशक्त और सुविधाजनक यात्रा अनुभव देना है।
Advertisment
Rail One App की खास सुविधाएं
सिंगल लॉगइन सुविधा: यूजर पुराने IRCTC रेल कनेक्ट या UTS लॉगइन से सीधे लॉगिन कर सकते हैं। नए यूजर मोबाइल नंबर और OTP से गेस्ट लॉगइन कर सकते हैं।
R-Wallet: रेलवे का अपना डिजिटल वॉलेट, जिससे टिकट बुकिंग, फूड ऑर्डरिंग और अन्य सेवाओं का तेज़ और सुरक्षित भुगतान संभव है।
मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट: हिंदी और अंग्रेजी समेत कई भारतीय भाषाओं में ऐप उपलब्ध है।
R-Wallet: रेलवे का अपना डिजिटल वॉलेट, जिससे टिकट बुकिंग, फूड ऑर्डरिंग और अन्य सेवाओं का तेज़ और सुरक्षित भुगतान संभव है।
मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट: हिंदी और अंग्रेजी समेत कई भारतीय भाषाओं में ऐप उपलब्ध है।
यात्रियों के लिए लाभकारी सुविधाएं
Advertisment
- टिकट बुकिंग (आरक्षित, अनारक्षित, प्लेटफॉर्म टिकट)
- ट्रेन की रियल टाइम ट्रैकिंग और PNR स्टेटस चेक
- कोच पोजिशन फाइंडर
- रेल मदद सेवा के साथ शिकायत दर्ज और ट्रैकिंग
- ऑनबोर्ड फूड ऑर्डरिंग सुविधा
- रिफंड प्रक्रिया ऐप पर ही संभव
- मालगाड़ी बुकिंग और शेड्यूलिंग की जानकारी
डिवाइस स्टोरेज की बचत और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर
अब अलग-अलग ऐप रखने की जरूरत नहीं है। IRCTC, UTS, रेल मदद, और NTES, सभी Rail One App में समाहित हैं। नई बुकिंग प्रणाली दिसंबर 2025 तक हर मिनट 1.5 लाख टिकट बुकिंग और 40 लाख पूछताछ प्रोसेस करने में सक्षम होगी।
Advertisment
तत्काल टिकट बुकिंग के लिए नया नियम
Indian Railway: अब तत्काल टिकट केवल आधार या डिजिलॉकर वेरिफिकेशन के बाद ही बुक होंगे, जिससे फ्रॉड की आशंका कम होगी। 1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुक करने के नियमों में भी बदलाव किया जा रहा है। अब केवल वही यात्री IRCTC वेबसाइट या मोबाइल ऐप से तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे जिनका आधार वेरिफिकेशन हो चुका होगा। यह कदम टिकट बुकिंग में पारदर्शिता और सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है। Rail One App में माल ढुलाई सेवाएं, बुकिंग, ट्रैकिंग और शेड्यूलिंग जैसी सूचनाएं भी आसानी से मिलेंगी।
Advertisment