Advertisment

Jammu- Kashmir में बारिश बनी मुसीबत : हाईवे बंद होने से फंसे हजारों ट्रक

जम्मू-कश्मीर में पिछले 15 दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है, जिससे हजारों ट्रक हाईवे पर फंसे हुए हैं। ड्राइवरों को बुनियादी सुविधाओं जैसे पानी और भोजन की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है।

author-image
Ranjana Sharma
BeFunky-collage (45)

जम्मू, वाईबीएन डेस्‍क: जम्मू-कश्मीर में बीते दो सप्ताह से जारी भारी बारिश ने प्रदेश की जीवन रेखा माने जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग को ठप कर दिया है। खराब मौसम और बार-बार हो रहे भूस्खलनों के कारण हजारों ट्रक हाईवे पर फंसे हुए हैं, जिससे ट्रक चालकों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। न तो शौचालय हैं न पीने का पानी,न ही भोजन की कोई व्यवस्था ड्राइवर खुले आसमान के नीचे रह रहे हेा। ड्राइवरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

न खाने की व्‍यवस्‍था है न रहने की

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में एक ड्राइवर ने बताया कि पिछले 15 दिनों से हमें हाईवे की स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। हमारे पास जो थोड़ा-बहुत पैसा और राशन था, वह खत्म हो चुका है।ड्राइवरों ने शिकायत की कि हाईवे पर शौचालय, पानी और अन्य बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। एक ड्राइवर ने कहा कि जो कपड़े हमने 15 दिन पहले पहने थे अब भी वही पहन रहे हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन जल्द ही हाईवे को ठीक करेगा  ताकि हम यहां से निकल सकें। ड्राइवरों ने जम्मू-कश्मीर सरकार से मांग की है कि राष्ट्रीय राजमार्ग को तत्काल दुरुस्त किया जाए। कुछ ड्राइवरों ने पुलिस पर गंभीर आरोप भी लगाए। उनका कहना है कि पुलिसकर्मी पैसे लेकर कुछ वाहनों को आगे जाने की अनुमति दे रहे हैं, जबकि बाकी को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ रहा है।

हाईवे को बहाल करने के लिए चल रहा है दिन-रात काम 

जम्मू ट्रैफिक विभाग के एसएसपी फारूक कैसर ने कहा कि यह संकट का समय है। हाईवे शायद ही कभी इस तरह बंद रहा हो। अभी लगातार काम चल रहा है, लेकिन कुछ चीजें हाथ में नहीं हैं।एसएसपी ने कहा कि कभी बारिश हो रही है तो कभी जमीन थोड़ी गाड़ियां चलने के बाद धंस रही है। इस कारण ट्रैफिक विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) लगातार हाईवे को बहाल करने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही हाईवे को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।एसएसपी ने कहा, "यह राजमार्ग कश्मीर को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाला एकमात्र मार्ग है। हम लगातार इस दिशा में काम कर रहे हैं।" उन्होंने ट्रांसपोर्टरों और ड्राइवरों से अपील की कि वे कोई जोखिम भरा कदम न उठाएं और यात्रा से पहले ट्रैफिक विभाग से हाईवे की स्थिति की जानकारी जरूर लें।

इनपुट -आईएएनएस

jammu kashmir
Advertisment
Advertisment