/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/09/q77Y9t0WDgS4fj35W4Cv.jpg)
प्यार — धोखा और खूनी साजिश का खुला राज! पहली बार समाने आईं हत्यारों की तस्वीरें | यंग भारत न्यूज
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।एमपी में इंदौर के नवविवाहित युवा राजा रघुवंशी की मेघालय में हुई निर्मम हत्या ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। यह सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि रिश्तों के उलझे जाल, धोखे और लालच की एक ऐसी खौफनाक कहानी है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। ताजा जानकारी के अनुसार, इस जघन्य हत्याकांड का असली मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि राजा की नवविवाहित पत्नी सोनम रघुवंशी का प्रेमी राज कुशवाह निकला है। पुलिस ने इस मामले में सोनम समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद इस सनसनीखेज वारदात की परतें खुलनी शुरू हो गई हैं।
राजा रघुवंशी मर्डर केस में हो रहे चौंकाने वाले खुलासे
राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर पति राजा की हत्या की खौफनाक साजिश रची थी। बताया जा रहा है कि राज कुशवाह सोनम से पांच साल छोटा है और इसी उम्र के फासले ने शायद उनके रिश्ते को और भी ज्यादा जटिल बना दिया था। दोनों के बीच प्रेम संबंध था और वे राजा को रास्ते से हटाकर अपनी दुनिया बसाना चाहते थे। यह एक ऐसी साजिश थी, जिसमें प्यार की आड़ में नफरत का जहर घोला गया था, और उसका नतीजा राजा की मौत के रूप में सामने आया।
कौन हैं ये खूनी खिलाड़ी?
इस संवेदनशील मामले में मेघालय पुलिस ने पहली बार उन सुपारी किलर्स की तस्वीरें जारी की हैं, जिन्होंने राजा को मौत के घाट उतारा था। इनमें राज कुशवाह के साथ-साथ आनंद, आकाश और विक्की ठाकुर शामिल हैं। ये सभी वो मोहरे थे, जिनका इस्तेमाल राज और सोनम ने अपनी खूनी साजिश को अंजाम देने के लिए किया था। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी आक्रोश फैल गया है, और लोग इन हत्यारों के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग कर रहे हैं। इन तस्वीरों ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि यह एक सोची समझी साजिश थी, जिसमें कई लोग शामिल थे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/09/IZebozE6XYczOA1OWKie.jpg)
कहां और कैसे हुई गिरफ्तारियां?
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को गाजीपुर से हिरासत में ले लिया है। वहीं, राज कुशवाह सहित अन्य चार आरोपियों आनंद, आकाश और विक्की ठाकुर को मध्य प्रदेश के विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी मेघालय और मध्य प्रदेश पुलिस के संयुक्त प्रयासों का नतीजा है, जिन्होंने इस पेचीदा मामले को सुलझाने के लिए दिन-रात एक कर दिया। इन गिरफ्तारियों से यह साफ हो गया है कि कानून के लंबे हाथ अपराधियों को कहीं भी छिपने नहीं देंगे।
पूछताछ में खुले कई राज: क्या था हत्या का असली मकसद?
पुलिस हिरासत में सोनम और राज से पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं। हालांकि, अभी तक हत्या के पीछे का पूरा मकसद स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि यह प्रेम त्रिकोण, पैसों की लालच और शायद किसी संपत्ति विवाद से जुड़ा हो सकता है। पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है और सभी संभावित कड़ियों को जोड़ने की कोशिश कर रही है। यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में और कौन से राज सामने आते हैं।
"क्या आपको लगता है कि ऐसे मामलों में तुरंत सख्त सजा मिलनी चाहिए? अपनी राय कमेंट में बताएं!"
raja raghuvanshi case | sonam raghuvanshi | Meghalaya Crime News |