Advertisment

Bihar में राजा Raja Raghuvanshi जैसी वारदात, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की बेरहमी से हत्या की

बिहार के औरंगाबाद जिले में इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड से मिलता-जुलता मामला सामने आया है। लाला अमौना गांव की पूजा नामक महिला ने इलाज के बहाने पति बिक्कू को गयाजी ले जाकर अपने प्रेमी कमलेश के साथ मिलकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी।

author-image
Jyoti Yadav
Bihar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क | बिहार के औरंगाबाद जिले में इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड से जैसा सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां भी एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका प्रेमी फिलहाल फरार है। 

Advertisment

प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या

घटना औरंगाबाद के लाला अमौना गांव की है, जहां की रहने वाली पूजा नामक महिला ने पति बिक्कू को इलाज के बहाने गयाजी ले जाकर प्रेमी कमलेश के साथ मिलकर साजिशन उसकी हत्या कर दी। शव बन्देया थाना क्षेत्र के झिकटिया मोड़ के पास बरामद किया गया। पुलिस को शुरुआत में मामला संदिग्ध लगा, जिसके बाद गहराई से छानबीन की गई। जांच में सामने आया कि गयाजी से लौटते वक्त पूजा और कमलेश ने मिलकर बिक्कू को स्कॉर्पियो से कुचल दिया। पूछताछ में पूजा ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। हत्या की यह वारदात पूरी तरह सुनियोजित थी।

Advertisment

पति को पिस्टल की नोंक पर धमकाया 

परिजनों का आरोप है कि पूजा का प्रेमी कमलेश अक्सर उनके घर आता था और बच्चों समेत बिक्कू को बंद कमरे में पिस्टल की नोंक पर धमकाकर बंद कर देता था। फिर पूजा के साथ दूसरे कमरे में घंटों बिताता था। डर और अपमान की वजह से बिक्कू कुछ नहीं कह पाता था। इस हत्या ने चार मासूम बच्चों को अनाथ कर दिया है। मृतक की बुजुर्ग मां ने रोते हुए मांग की है कि पूजा और कमलेश को फांसी दी जाए ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो। उन्होंने कहा कि बहु और उसके प्रेमी ने परिवार को बर्बाद कर दिया। कमलेश, जो कि रफीगंज के कर्मा मसूद गांव का निवासी है, घटना के बाद से फरार है। पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है। 

 raja raghuvanshi case 

raja raghuvanshi case
Advertisment
Advertisment