/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/18/Vikram (3)-fa2ce2b1.png)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
शिलॉन्ग, वाईबीएन डेस्क: राजा रघुवंशी की जिंदगी में सब कुछ ठीक लग रहा था। वे एक शांत और रोमांचप्रेमी व्यक्ति थे, जिन्हें ट्रैकिंग पसंद थी और जिन्हें अपनी पत्नी सोनम पर पूरा भरोसा था। लेकिन 23 मई 2025 को मेघालय की खूबसूरत वादियों में बसे वेइसाडोंग झरने के पास जो कुछ हुआ उसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया और इंसानियत को शर्मशार कर दिया। शिलॉन्ग के पास नोंग्रियात गांव की उस सुबह राजा रघुवंशी शायद एक सामान्य एडवेंचर ट्रिप समझ रहे थे, लेकिन हकीकत यह थी कि वह ट्रिप उनके जीवन की आखिरी यात्रा बनने जा रही थी।
क्राइम सीन से एक खौफनाक साजिश की तस्वीर
‘ऑपरेशन हनीमून’ यही नाम दिया था मेघालय पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड को। जांच में यह सामने आया कि राजा की अपनी ही पत्नी सोनम रघुवंशी इस साजिश की मास्टरमाइंड थी। सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह और तीन सुपारी किलरों विशाल सिंह चौहान आनंद कुर्मी और आकाश राजपूत के साथ मिलकर यह हत्या रची। क्राइम सीन रीक्रिएशन में जो खुलासा हुआ वह रोंगटे खड़े कर देने वाला है। वीडियो फुटेज में साफ देखा गया कि राजा और सोनम ट्रैकिंग करते हुए झरने की ओर जा रहे थे। तीनों कातिल चुपचाप पीछे-पीछे आ रहे थे।
पड़पता रहा पति देखती रही पत्नी
Advertisment
झरने के पास पहुंचते ही विशाल ने राजा के सिर पर पहला घातक वार किया। खून में लथपथ राजा जमीन पर गिर पड़ा और दर्द से कराहने लगा। सोनम वहीं खड़ी थी उसके सामने उसका पति तड़प रहा था, लेकिन वह न सिर्फ चुप रही, बल्कि धीरे से पीछे हट गई। इसके बाद आनंद और आकाश ने दो और वार किए और राजा की सांसें वहीं थम गईं। हत्या के बाद राजा के शव को तीनों ने मिलकर खाई में फेंक दिया।
पत्नी का कातिल चेहरा
राजा की पत्नी सोनम का यह चेहरा किसी को भी हिला सकता है। जिस स्त्री ने सात फेरे लिए थे, उसी ने पति को मौत की घाट उतरवाया प्यार के नाम पर धोखे की सबसे क्रूर मिसाल बन गई। हत्या के बाद सोनम फरार हो गई और इंदौर के देवास नाका क्षेत्र के एक फ्लैट में छिपी रही। पुलिस को शक है कि उसके प्रेमी राज ने यहां उसकी मदद की थी। बाद में वह उत्तर प्रदेश चली गई जहां से उसे गिरफ्तार किया गया।
Advertisment
सच की परतें खुल रहीं हैं
शिलॉन्ग पुलिस अधीक्षक विवेक सिम के मुताबिक क्राइम सीन रीक्रिएशन और सीसीटीवी फुटेज इस केस की अहम कड़ी बन चुके हैं। पुलिस अब सभी आरोपियों को आमने-सामने लाकर पूछताछ करेगी और हत्यास्थल पर एक बार फिर जाकर घटनाक्रम को दोहराने की तैयारी में है।राजा के परिवार का दर्द किसी भी शब्द में नहीं समाया जा सकता। उनका कहना है कि "जिस पर सबसे ज्यादा भरोसा था, उसी ने पीठ पीछे छुरा घोंपा। यह हत्या नहीं, इंसानियत का कत्ल है। raja raghuvanshi murder case
Advertisment