/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/10/vZEc3AyGxQplpQv8yEg2.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
शिलॉंग/इंदौर, वाईबीएन डेस्क। इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अब मेघालय पुलिस की जांच में सामने आया है सोनम ने अपने सामने ही राजा की हत्या करवाई थी। इतना ही नहीं मेघालय से वह सबसे पहले इंदौर पहुंची और राज से भी मिली, लेकिन एक रात रुकने बाद इंदौर से निकल गई। उसके बाद रविवार और सोमवार की रात वह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद स्थित काशी ढाबे पर मिली। सोनम ने खुद अपने सामने ही राजा रघुवंशी की हत्या कराई थी। वह फोटो शूट के बहाने राजा को पहाड़ी पर ले गई और सुपारी किलरों के हवाले कर दिया, जिन्होंने राजा को मारकर खाई में फेंक दिया। सोनम घटनास्थल पर मौजूद थी और उसने आरोपियों से कहा, "इसे मार डालो।"
जानिए एसपी शिलॉंग ने क्या कहा
शिलॉंग के एसपी विवेक श्याइम ने बताया कि हत्या के बाद सोनम इंदौर भी गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसपी श्याइम ने इस हत्याकांड को सुलझाने के लिए 'ऑपरेशन हनीमून' शुरू किए जाने की बात कही है। ऑपरेशन हनीमून में 120 पुलिसकर्मियों की तीन टीमें शामिल की गई थीं। 3-4 दिन की जांच में ही सोनम की संलिप्तता सामने आ गई थी। इसके बाद तथ्यों की पुष्टि कर आरोपियों की गिरफ्तारी शुरू हुई।
इंदौर कनेक्शन और सोनम का सरेंडर
Advertisment
एसपी ने बताया कि हत्या के बाद सोनम ने होम स्टे के पास आरोपियों से मुलाकात की, जो घटनास्थल से 10 किमी दूर था। मेघालय पुलिस के अनुसार, सोनम सिलीगुड़ी के रास्ते ट्रेन से इंदौर गई, जहां वह किराए के कमरे में रही। इंदौर में उसकी राज से भी मुलाकात हुई थी। इसके बाद वह किराए की गाड़ी से गाजीपुर पहुंची और वहां सरेंडर कर दिया। सोनम के अपहरण के दावे को पुलिस ने खारिज कर दिया। उसने गाजीपुर पुलिस को बताया था कि गहनों की लूट के लिए राजा की हत्या की गई, जो जांच में गलत साबित हुआ।
ये है पूरा मामला
बता दें कि 11 मई को शादी के बाद राजा और सोनम हनीमून के लिए शिलॉंग गए थे। दोनों अचानक लापता हो गए, और बाद में राजा की हत्या का खुलासा हुआ। सोनम, उसके कथित प्रेमी राज और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मंगलवार को मेघालय पुलिस टीम सोनम को लेकर शिलॉंग पहुंच गई।
Advertisment
sonam raghuvanshi | sonam raghuvanshi case | sonam raghuvanshi news | raja raghuvanshi murder
Advertisment