Advertisment

Meghalaya Murder: राजा के अंतिम संस्कार में पिता को दिलासा देता दिखा सोनम का प्रेमी 'राज', परिवार के खुलासे से उलझी गुत्थी

राजा रघुवंशी की हत्या का मामला बेहद उलझा हुआ नजर आ रहा है। एक तरफ पुलिस का कहना है कि राज और सोनम ने हत्या की साजिश रची है, दूसरी तरफ वह राजा के अंतिम संस्कार में नजर आ रहा है। राज के परिजनों के बयान भी सामने आए हैं।

author-image
Pratiksha Parashar
RAAJ
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। मेघालय पुलिस ने बताया है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर पति राजा रघुवंशी (29) की हत्या की साजिश रची थी। पुलिस के अनुसार, इस षड्यंत्र में तीन सुपारी किलर भी शामिल थे- विकाश, आनंद और आकाश। फिलहाल, सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह मामला बेहद पेचीदा नजर आ रहा है। एक तरफ पुलिस का कहना है कि राज और सोनम ने हत्या की साजिश रची है, वहीं राज खुद सोनम के पिता के साथ काम कर रहा था। इतना ही नहीं वह राजा के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ। राज के परिजनों का भी चौंकाने वाला बयान सामने आया है। 

राजा की हत्या के बाद सांत्वना दे रहा राज

सोशल मीडिया पर राजा की बहन श्रष्टि रघुवंशी, जो एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, इस केस को लेकर लगातार अपडेट दे रही हैं। उन्होंने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया जिसमें सोनम का प्रेमी राज कुशवाहा, राजा के अंतिम संस्कार के दौरान सोनम के पिता देवी सिंह को सांत्वना देता हुआ नज़र आ रहा है। इस वीडियो पर श्रष्टि ने कैप्शन दिया, “राज कुशवाहा राजा के घर पर सोनम के पिता के साथ देखा गया।”

RAAJ

मेरा बेटा ऐसा नहीं कर सकता है....

राज की गिरफ्तारी के बाद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। राज कुशवाह की मां ने कहा, "मेरा बेटा ऐसा काम नहीं कर सकता। वह सिर्फ़ 20 साल का है। वही मेरा सब कुछ है। मेरा बेटा सोनम के भाई की फ़ैक्ट्री में काम करता था। उस पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है। मैं सरकार से अनुरोध करती हूं कि उसे निर्दोष साबित किया जाए। वह ऐसा नहीं कर सकता है।"

Advertisment

मेरा भाई कहीं गया तक नहीं....

राज कुशवाह की बहन ने कहा, "मेरा भाई निर्दोष है वो ऐसा कभी नहीं कर सकता। विक्की और राज दोनों मेरे भाई जैसे हैं। वे ऐसा कभी नहीं कर सकते। मेरा भाई राज कहीं नहीं गया। आप उसके ऑफिस वालों से पूछ सकते हैं, वो कहीं नहीं गए। मेरे भाई को फंसाया जा रहा है। परसों आया था, एकदम नॉर्मल था। खाना खाया और नए कपड़े पहनकर मंदिर गया था। मेरी यही मांग है कि मेरे भाई को रिहा किया जाए, मेरा भाई निर्दोष है।" सोनम के साथ रिश्ते को लेकर राज की बहन ने कहा कि ऐसा कभी कुछ नहीं था, यह सब सिर्फ न्यूज में देखा है। 

सोनम की शादी में भी दिखा था राज

राजा की मां उमा रघुवंशी ने भी दावा किया कि कुछ लोगों ने राज को उनके बेटे की शादी में सोनम के पिता के साथ देखा था। हालांकि उन्होंने अपनी बहू सोनम पर सीधा आरोप लगाने से बचते हुए यह जरूर कहा, “अगर मेरी बहू निर्दोष थी तो वह वहां से भागी क्यों? उसने मेरे बेटे को मरने से बचाने की कोशिश क्यों नहीं की?”

श्रष्टि ने इंस्टाग्राम पर अपने भाई के लिए इंसाफ की मांग करते हुए भावुक वीडियो शेयर किया। उन्होंने कहा, “मेरे भाई ने सोनम से सात जन्मों तक साथ निभाने की कसम खाई थी, लेकिन सात दिन भी साथ नहीं रह पाया। उसने ऐसा क्या किया था जो उसे मार दिया गया?” सृष्टि ने यह भी कहा, “अगर किसी और से प्यार था, तो भाग जाते, हत्या क्यों की?”

Advertisment

हनीमून और हत्या

राजा और सोनम ने 11 मई को शादी की थी और 20 मई को मेघालय घूमने रवाना हुए थे। 23 मई को एक टूरिस्ट स्पॉट जाते वक्त दोनों लापता हो गए थे। इस मामले में नया मोड़ तब सामने आया जब 2 जून को राजा की लाश मिली, जिस पर तेज़ धारदार हथियार (कुल्हाड़ी/मछेते) से हमला किया गया था।

गाजीपुर में मिली सोनम

सोनम का कोई सुराग नहीं मिल रहा था, लेकिन 8 जून को वह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली, जहां उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अलग-अलग बयानों के अनुसार, उसके पकड़े जाने के हालात अलग-अलग बताए जा रहे हैं। फिलहाल सोनम और उसका प्रेमी राज इस हत्या के मास्टरमाइंड बताए जा रहे हैं। मेघालय पुलिस के सूत्रों का कहना है कि राज और सोनम ने राजा की हत्या के लिए तीन पेशेवर अपराधियों को पैसे देकर सुपारी दी थी। पुलिस ने इन तीनों को मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया है, और सभी को पूछताछ के लिए मेघालय लाया जाएगा।

फिलहाल राज और सोनम को लेकर उनके परिजनों के जो बयान सामने आए हैं, वे कुछ और ही इशारा कर रहे हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या इस मर्डर केस के कई राज अभी भी दफन हैं? meghalaya murder case | raja raghuvanshi case | raja raghuvanshi murder

Advertisment
raja raghuvanshi murder meghalaya murder case raja raghuvanshi case
Advertisment
Advertisment