Advertisment

Raja murder case में नया टिवस्ट, अब हुई संजय की एंट्री, 38 दिन में जिसे की 234 कॉल

राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी से जुड़ा एक और चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। जांच में पता चला है कि सोनम ने एक संजय वर्मा नामक शख्स से 1 मार्च से 8 अप्रैल के बीच 100 से ज़्यादा बार कॉल पर बात की थी।

author-image
Ranjana Sharma
एडिट
raja murder case
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
इंदौर/शिलॉन्ग, वाईबीएन डेस्‍क: राजा रघुवंशी हत्याकांडमें एक बार फिर चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। अब जांच के दौरान एक नया नाम सामने आया है वह है संजय वर्मा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सोनम रघुवंशी की इस शख्स से 1 मार्च से 8 अप्रैल के बीच 100 से ज्यादा बार कॉल पर बातचीत हुई। वहीं कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) में यह भी सामने आया है कि तीन हफ्तों में 234 बार इस नंबर पर कॉल या मैसेज किया गया।

आठ जून से बंद हुआ संजय का फोन

पुलिस के मुताबिक सोनम द्वारा इस्तेमाल किया गया यह नंबर Truecaller पर संजय वर्मा के नाम से रजिस्टर्ड है, लेकिन अभी तक इस नाम और व्यक्ति की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। दिलचस्प बात यह है कि 8 जून की रात 11:20 बजे यह नंबर अचानक बंद हो गया और उसी रात उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सोनम की लोकेशन ट्रेस हुई थी जहां से उसे गिरफ्तार भी किया गया। सूत्रों का कहना है कि यह आशंका भी जताई जा रही है कि सिम फर्जी पहचान पर लिया गया हो और संजय वर्मा नाम महज एक मुखौटा हो सकता है।

अब सोनम और राज कुशवाहा के संपर्कों पर पुलिस की निगाहें

इधर, मामले की गुत्थियों को सुलझाने के लिए शिलॉन्ग पुलिस की एसआईटी टीम इंदौर पहुंच चुकी है। पुलिस ने न केवल सोनम के कॉल रिकॉर्ड खंगाले हैं, बल्कि राजा रघुवंशी के परिजनों से भी गहन पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि एसआईटी अब सोनम के इंदौर स्थित घर और राज कुशवाहा के ठिकानों पर भी पहुंच सकती है। मंगलवार को पुलिस की एक टीम आरोपियों को लेकर शिलॉन्ग के नोंग्रियात गांव पहुंची, जहां क्राइम सीन रीक्रिएट किया गया। वहीं, इंदौर में मिले इलेक्ट्रॉनिक सबूतों और संजय वर्मा से जुड़े डेटा की वेरीफिकेशन शिलॉन्ग से चल रही पूछताछ से मिलान की जा रही है।

क्या संजय वर्मा था असली मास्टरमाइंड?

सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा और तीन सुपारी किलरों के साथ पहले ही हत्या की साजिश साफ हो चुकी है, लेकिन संजय वर्मा नाम के इस नए शख्स की भूमिका ने केस को और रहस्यमय बना दिया है। क्या वो भी इस साजिश का हिस्सा था? या फिर यह कोई नया मोड़ है जो सोनम के जीवन से जुड़ी किसी और कहानी की परतें खोलने वाला है?
Advertisment

अब तक की जांच की मुख्य बातें

  • सोनम रघुवंशी ने 1 मार्च–8 अप्रैल के बीच संजय वर्मा नामक व्यक्ति को 100+ बार कॉल किया।
  • कॉल डिटेल में 3 हफ्ते में 234 बार संपर्क के रिकॉर्ड मिले।
  • नंबर अब बंद, 8 जून की रात 11:20 बजे अंतिम बार सक्रिय था।
  • उसी रात सोनम गाजीपुर से पकड़ी गई।
  • पुलिस को शक, नंबर फर्जी पहचान से जारी किया गया हो सकता है।
  • शिलॉन्ग पुलिस इंदौर में जांच को आगे बढ़ा रही है।
  • राजा के भाइयों से पूछताछ, सोनम के घर पहुंचने की तैयारी।

यह बोली पुलिस

एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया, “इस मामले में हर नया फोन रिकॉर्ड और संपर्क एक नया सिरा खोल रहा है। हम पूरी सावधानी से हर व्यक्ति की भूमिका की जांच कर रहे हैं। जिस नंबर की बात हो रही है, उसे लेकर टेक्निकल टीमें जुटी हैं।Raja Raghuvanshi | raja raghuvanshi
raja raghuvanshi and sonam Raja Raghuvanshi
Advertisment
Advertisment