Advertisment

Meghalaya Honeymoon Murder: राजा रघुवंशी की मां उमा का छलका दर्द, सोनम मिली तो पूछूंगी...

राजा रघुवंशी हत्याकांड में मां उमा रघुवंशी का दर्द छलका, "अगर कभी सोनम से मिली, तो एक ही सवाल पूछूंगी, क्यों मारा मेरे बेटे को?" तंत्र-मंत्र, नरबलि और लव ट्राएंगल ने केस को बना दिया रहस्यमय।

author-image
Dhiraj Dhillon
Sonam and Raja Raghuvanshi file photo

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस की जांच में यह तो सामने आ चुका है कि राजा की हत्या किसने और कहां की, लेकिन सबसे बड़ा सवाल अब भी बरकरार है- "क्यों मारा गया राजा?" यही सवाल राजा की मां उमा रघुवंशी के दिल को भी हर पल चीर रहा है। राजा की मां कहती हैं, "शादी के बाद सोनम चार दिन हमारे साथ रही और फिर परंपरागत रूप से मायके चली गई। हमने उसे हंसते हुए विदा किया था। अगर मैं कभी उससे मिली, तो सिर्फ एक बात पूछूंगी, क्यों तुमने मेरे बेटे को मौत के घाट उतार दिया?"

11 मई को हुई थी सोनम- राजा की शादी

राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी और महज 12 दिन बाद 23 मई को दोनों लापता हो गए थे। 2 जून को राजा की लाश मेघालय के जंगल में एक खाई में मिली। इसके बाद सोनम को यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया। उसने दावा किया कि यह शादी उसकी मर्जी के खिलाफ हुई थी, इसलिए उसने यह कदम उठाया।

हत्या की मिस्ट्री: तंत्र-मंत्र से लेकर नरबलि तक के दावे

Advertisment

इस केस को और रहस्यमय बनाता है उसमें सामने आए लव ट्राएंगल, काले जादू और नरबलि जैसे गंभीर आरोप। पुलिस को शक है कि हत्या सिर्फ शादी या प्रेम संबंधों की वजह से नहीं हुई, इसके पीछे कोई और गहरी साजिश भी हो सकती है। राजा के परिवार ने भी हत्या में तंत्र-मंत्र और नरबलि की आशंका जताई है। इन दावों ने केस को और सनसनीखेज बना दिया है। मंगलवार को पुलिस ने सोनम और अन्य आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाकर क्राइम सीन को रीक्रिएट किया। ईस्ट खाली हिल्स के जंगलों में बादलों की गरज और ऊंची पहाड़ियों के बीच, हत्या की पूरी वारदात को फिर से समझने की कोशिश की गई।

raja and sonam raghuvanshi | raja raghuvanshi and sonam | raja raghuvanshi and sonam case | raja raghuvanshi sonam raghuvanshi

Advertisment

raja raghuvanshi sonam raghuvanshi raja raghuvanshi and sonam raja and sonam raghuvanshi raja raghuvanshi and sonam case
Advertisment
Advertisment