/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/3f0nYEqvr8xqjrSCM7Cv.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।राजस्थान में गर्मी से जल्द राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, 2 से 5 जून के बीच राज्य के बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभागों में तेज मेघगर्जन, धूलभरी आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान हवाओं की रफ्तार 50 से 60 किमी प्रति घंटे तक पहुँच सकती है। दिल्ली- एनसीआर में भी इस पूरे सप्ताह बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/GUNd1K3jvO2ShDwcnPAU.jpg)
29 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, अलवर, भरतपुर, जयपुर, सीकर, झुंझुनू, बीकानेर, चूरू, नागौर, पाली समेत 17 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अजमेर, बांसवाड़ा, कोटा, बूंदी, डूंगरपुर, सिरोही व उदयपुर जैसे 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/jBSoWP4TTlhRtBUGDu69.jpg)
हिमाचल और यूपी में भी असर
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और लाहौल-स्पीति में बर्फबारी और बारिश जारी है। रोहतांग दर्रा फिर से बंद हो गया है। सोमवार को भी अंधड़ और बारिश की संभावना है।वहीं उत्तर प्रदेश में भी मौसम करवट ले रहा है। 5 जून तक कई जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। 4 जून तक तापमान में 4 डिग्री की गिरावट आ सकती है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/xcXNMdR0pQ0keSpTcl6N.jpg)
दिल्ली-NCR और पूर्वोत्तर भारत में हालात
आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर में पूरे सप्ताह हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है। पूर्वोत्तर राज्यों में मूसलधार बारिश और बाढ़ से हालात गंभीर हो गए हैं। अब तक 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। असम, मणिपुर, अरुणाचल और मिजोरम में बाढ़ और भूस्खलन से भारी नुकसान हुआ है।
जल्द आ सकता है मानसून
केरल में समय से 10 दिन पहले मानसून की दस्तक के बाद उत्तर प्रदेश में भी 12 से 13 जून के बीच मानसून पहुंचने की संभावना है, जो सामान्य समय से पहले मानी जा रही है।
delhi ncr weather forecast | delhi weather today | india weather forecast | current weather conditions | india weather news | imd weather forecast today | Delhi weather update | delhi weather news | delhi weather today news live | IMD Weather Warning
IMD Weather Warning
delhi weather today news live
delhi weather news
Delhi weather update
imd weather forecast today
weather
india weather news
current weather conditions
india weather forecast
delhi weather today
delhi ncr weather forecast
Advertisment