Advertisment

Operation Sindoor: 'जिन्ह मोहि मारा तिन मोहि मारे', Rajnath बोले- हनुमान के इसी आदर्श का पालन किया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने BRO स्थापना दिवस पर कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में सेना ने आतंकियों के ठिकानों को सटीकता से तबाह किया। सेना की कार्रवाई में नागरिकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

author-image
Dhiraj Dhillon
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीमा सड़क संगठन (BRO) के स्थापना दिवस समारोह में बोलते हुए भारतीय सेना की हालिया कार्रवाई की सराहना की और इसे "शौर्य और संवेदनशीलता का प्रतीक" बताया। राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा, "हमने हनुमान जी के उस आदर्श का पालन किया है जो उन्होंने अशोक वाटिका उजाड़ते हुए किया था, 'जिन्ह मोहि मारा तिन मोहि मारे'। हमारी सेनाओं ने भी केवल उन्हीं को मारा जिन्होंने हमारे मासूमों को मारा है।" उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों के प्रशिक्षण केंद्रों को निशाना बनाकर तबाह किया गया है।

भारतीय सेना ने रचा नया इतिहास

ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, "कल रात हमारी सेनाओं ने जो पराक्रम दिखाया, उसने एक नया इतिहास रच दिया। सेना ने जो लक्ष्य तय किए थे, उन्हें पूर्ण सटीकता से ध्वस्त किया है और इस दौरान एक भी नागरिक ठिकाने को नुकसान नहीं पहुंचा। यह हमारी सेना की पेशेवर दक्षता और मानवीय संवेदनशीलता का परिचायक है।"

प्रधानमंत्री को दिया साधुवाद

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सेना को संपूर्ण समर्थन देने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा, "प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारतीय सेना ने देशवासियों का मस्तक ऊँचा किया है। सेना के जवानों और अधिकारियों को मैं देश की तरफ से साधुवाद देता हूं।" समारोह के दौरान राजनाथ सिंह ने BRO की देशहित में निभाई जा रही अहम भूमिका को भी सराहा और कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़कों और बुनियादी ढांचे का निर्माण सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।

indian army operation sindoor | india operation sindoor | india launches operation sindoor | india operation sindoor live | operation sindhoor news in hindi | operation sindhoor news update | Operation Sindoor | operation sindoor air strike | operation sindoor news | operation sindoor update 

Advertisment
operation sindoor update operation sindoor news operation sindoor air strike Operation Sindoor operation sindhoor news update operation sindhoor news in hindi india operation sindoor live india launches operation sindoor india operation sindoor indian army operation sindoor
Advertisment
Advertisment