/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/15/TILsqiPTeXav7WsHqUAM.jpg)
Photograph: (IANS)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा और भावनात्मक बयान देते हुए कहा है कि पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में रहने वाले अधिकतर लोग आज भी भारत से गहरा जुड़ाव महसूस करते हैं, और केवल कुछ ही लोग ऐसे हैं जो गुमराह हुए हैं।
पीओके का भारत में एकीकरण समृद्धि के लिए भी अत्यंत आवश्यक
एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि पीओके में रहने वाले हमारे भाई उसी तरह की स्थिति में हैं जैसे वीर योद्धा महाराणा प्रताप के छोटे भाई शक्ति सिंह थे। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भारत हमेशा दिलों को जोड़ने की बात करता है, और प्रेम, एकता और सच्चाई के मार्ग पर चलते हुए वो दिन अब दूर नहीं जब पीओके खुद कहेगा – 'मैं भारत हूं, मैं वापस आया हूं। रक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि पीओके का भारत में एकीकरण केवल राजनीतिक या सामरिक दृष्टिकोण से नहीं देखा जाना चाहिए, बल्कि यह देश की सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक समृद्धि के लिए भी अत्यंत आवश्यक है।
यह बोले रक्षामंत्री
- पीओके में रहने वाले भारत से भावनात्मक रूप से जुड़े हैं”
- केवल कुछ लोग हैं जिन्हें गुमराह किया गया है”
- भारत का रास्ता प्रेम, एकता और सच्चाई का है”
- पीओके का भारत में एकीकरण हमारी संस्कृति और समाज की समृद्धि से जुड़ा है”
- वो दिन दूर नहीं जब पीओके कहेगा – मैं भारत हूं, मैं वापस आया हूं”
ajnath singh | rajnath singh news
Advertisment