/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/29/EvgHEe9PWOcit7YmOTWh.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को सोशल मीडिया पर सिर कलम करने की धमकी देने वाले वीडियो के वायरल होने के बाद किसानों में जबरदस्त आक्रोश है। इस वीडियो में भारतीय किसान यूनियन (अटल) के अध्यक्ष अमित चौधरी ने टिकैत का सिर कलम करने वाले को पांच लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है। अमित ने खुद भी मौका लगने पर ऐसा करने की बात कही।वीडियो वायरल होने के बाद मुजफ्फरनगर के सिविल लाइंस थाने में भाकियू जिलाध्यक्ष नवीन राठी की तहरीर पर अमित चौधरी के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 129 के तहत IPC की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज हुआ।
प्रदर्शन और गिरफ्तारी की मांग
भाकियू कार्यकर्ताओं ने मेरठ के जानी थाने पर ट्रैक्टर ट्रॉलियों के साथ पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में किसानों ने तीन दिन का अल्टीमेटम दिया कि यदि आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो सड़कों पर बड़ा आंदोलन होगा।सिसौली में भी ग्रामीणों ने भौरा कलां थाने का घेराव किया और सीओ ऋषिका सिंह को ज्ञापन सौंपा। किसानों की मांग है कि आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया जाए, जिससे क्षेत्र में बढ़ते तनाव को रोका जा सके।
कई जिलों में एफआईआर
Advertisment
अमित चौधरी के खिलाफ केवल मुजफ्फरनगर ही नहीं, बल्कि मेरठ, आगरा, बुलंदशहर, छत्तीसगढ़ और हरियाणा सहित कई राज्यों में भी मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
आगरा: साइबर क्राइम थाने में अपराध संख्या 107 के तहत IT एक्ट की धाराओं सहित केस दर्ज।
मेरठ: थाना जानी में भाकियू कार्यकर्ता नितिन पूनिया की तहरीर पर मुकदमा संख्या 239 दर्ज।
बुलंदशहर: शहर कोतवाली में मोहित मलिक द्वारा एफआईआर कराई गई।
आगरा: साइबर क्राइम थाने में अपराध संख्या 107 के तहत IT एक्ट की धाराओं सहित केस दर्ज।
मेरठ: थाना जानी में भाकियू कार्यकर्ता नितिन पूनिया की तहरीर पर मुकदमा संख्या 239 दर्ज।
बुलंदशहर: शहर कोतवाली में मोहित मलिक द्वारा एफआईआर कराई गई।
भड़काऊ बयान का विवाद
वीडियो में अमित चौधरी ने न केवल राकेश टिकैत को मानसिक रूप से अस्थिर बताया, बल्कि कहा कि जो उनका सिर कलम करेगा उसे पांच लाख रुपये भारतीय किसान यूनियन (अटल) की ओर से दिए जाएंगे। अमित चौधरी का कहना है कि टिकैत व्यापारियों के खिलाफ भड़काऊ बयान दे रहे हैं, जबकि व्यापारियों को देश की रीढ़ बताया गया है।
भाकियू का बयान
जिलाध्यक्ष नवीन राठी ने कहा, "यह वीडियो देश में दंगा फैलाने की साजिश है। राकेश टिकैत केवल भारत नहीं, पूरी दुनिया के किसानों की आवाज हैं। जो लोग किसान एकता को तोड़ना चाहते हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने जल्द ही अमित चौधरी को गिरफ्तार नहीं किया तो आंदोलन तेज किया जाएगा।"
Advertisment