Advertisment

टूटे नहीं समाज! राणा सांगा विवाद पर बोले राकेश टिकैत, जातीय जहर फैला रही है सियासत

राणा सांगा विवाद पर राकेश टिकैत ने चेताया कि ऐसे मुद्दे समाज तोड़ते हैं। फतेहपुर हत्याकांड और विपक्ष की भूमिका पर भी तीखा बयान दिया। करणी सेना ने सपा सांसद से माफी की मांग की है।

author-image
Vibhoo Mishra
rana sanga
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

प्रयागराज, वाईबीएन नेटवर्क।

समाजवादी सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा को लेकर दिए गए विवादित बयान से उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। इसी बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने इस मुद्दे को लेकर बड़ी और साफ बात कही है। उन्होंने अपील की कि इस तरह के विवाद समाज को तोड़ने का काम करते हैं और इन्हें बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए।

धर्म से अब जाति में तब्दील हो रहे विवाद

टिकैत ने प्रयागराज में मीडिया से बातचीत में कहा कि पहले ये धार्मिक विवाद होते थे, अब जातियों में बदल रहे हैं। उनका मानना है कि समाज में जातिगत टकराव तेजी से फैलाया जा रहा है और यह बेहद खतरनाक संकेत है। उन्होंने कहा, "सरकार का एजेंडा ही यही है कि जनता आपस में लड़े और वो उन पर राज करे। ऐसा राजा देश के लिए घातक होता है।"

फतेहपुर ट्रिपल मर्डर पर भी जताई चिंता

राकेश टिकैत ने हाल ही में फतेहपुर में हुई तीन लोगों की हत्या पर भी गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के सदस्यों को सुरक्षा मिलनी चाहिए क्योंकि वे प्रत्यक्ष गवाह हैं। साथ ही सरकार को उनके लिए उचित मुआवजा तय करना चाहिए। टिकैत की मांग है कि ऐसे मामलों को रोकने के लिए एक स्थायी कमेटी बनाई जानी चाहिए।

विपक्ष जागे, नहीं तो सरकार तानाशाह बन जाएगी

उत्तर प्रदेश और बिहार चुनावों पर पूछे गए सवाल पर टिकैत ने कहा कि उनका संगठन अभी चुनावी राजनीति से दूर है। उन्होंने कहा कि देश में अगर विपक्ष कमजोर हुआ तो सरकार तानाशाही की ओर बढ़ जाएगी। उन्होंने विपक्ष से सामाजिक सरोकारों पर आंदोलन तेज करने की अपील की।

करणी सेना और भाजपा का विरोध

Advertisment

रामजीलाल सुमन के बयान पर करणी सेना भड़क गई है और उनसे सार्वजनिक माफी की मांग कर रही है। वहीं भाजपा सांसदों ने संसद में इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने रामजीलाल सुमन को सुरक्षा देने की मांग उठाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके घर पर हमला पूर्व नियोजित था और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी के बावजूद हमलावरों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

uttar pradesh Uttar Pradesh News Rana sanga Controversy bjp
Advertisment
Advertisment