Advertisment

Russia का बड़ा बयान: अमेरिकी प्रतिबंधों और टैरिफ के बीच भारत को पूरा सहयोग देगा मॉस्को

अमेरिकी सेकेंडरी सैंक्शन और टैरिफ को लेकर रूस ने भारत के साथ मजबूत साझेदारी का भरोसा दिलाया। रूसी राजनयिक रोमन बाबुश्किन ने कहा– भारतीय निर्यात के लिए रूसी बाजार हमेशा खुला है, तेल खरीद पर भी कोई रोक नहीं लगेगी।

author-image
Dhiraj Dhillon
Roman Babushkin
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अमेरिका द्वारा भारत पर सेकेंडरी सैंक्शन और 50% टैरिफ लगाने की खबरों के बीच रूस ने साफ कर दिया है कि वह हर परिस्थिति में भारत का साथ देगा। भारत में रूसी दूतावास के चार्ज द’अफेयर्स रोमन बाबुश्किन ने कहा- अगर भारतीय सामान को अमेरिकी बाजार में दिक्कत हो रही है, तो रूसी बाजार भारतीय एक्सपोर्ट के लिए पूरी तरह खुला है। रूस और भारत की साझेदारी बाहरी दबावों से प्रभावित नहीं होगी।

S-400 मिसाइल सिस्टम और भविष्य की साझेदारी

भारत को मिलने वाले शेष S-400 मिसाइल सिस्टम को लेकर बाबुश्किन ने कहा कि यह निर्धारित शेड्यूल के अनुसार भारत को जल्द मिलेगा। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि भविष्य में पुतिन, मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात संभव है।

अमेरिकी दबाव पर रूस का जवाब

जब अमेरिका ने भारत से रूसी तेल खरीदने पर रोक लगाने की बात कही, तो बाबुश्किन ने कहा- अगर पश्चिम आपकी आलोचना करता है, तो इसका मतलब है कि आप सही काम कर रहे हैं। हमें भरोसा है कि भारत रूस से तेल खरीदना बंद नहीं करेगा। यही असली रणनीतिक साझेदारी है। उन्होंने आगे बताया कि हाल ही में राष्ट्रपति पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोन पर बातचीत इस बात का प्रमाण है कि भारत रूस के लिए कितना अहम है।

Advertisment

सात गुना बढ़ा व्यापार

बाबुश्किन ने कहा कि रूस पर लंबे समय से प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भारत-रूस व्यापार सात गुना बढ़ा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि साझेदारी गहराने से दोनों देश आर्थिक और रणनीतिक रूप से और मजबूत होंगे।

russia | Extra Tariff India Russia Oil | India US Tariff Issue | US tariff on India | India-Russia oil trade | India Russia Friendship

russia Extra Tariff India Russia Oil India US Tariff Issue US tariff on India India-Russia oil trade India Russia Friendship
Advertisment
Advertisment