Advertisment

Congress MP Shashi Tharoor ने फिर की PM मोदी की तारीफ, बोले- He is for India

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने फिर की पीएम नरेंद्र मोदी की खुलकर सराहना। बोले- He is for India. ऑपरेशन सिंदूर के बाद डिप्लोमैटिक मिशन की सफलता को बताया कूटनीतिक जीत। जानिए थरूर का पूरा लेख।

author-image
Dhiraj Dhillon
Shashi tharoor pm modi

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलेआम तारीफ कर राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। 'द हिंदू' में लिखे एक लेख में थरूर ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की ऊर्जा, गतिशीलता और लोगों से जुड़ने की क्षमता आज भारत के लिए एक बहुमूल्य संपत्ति बन चुकी है। PM Modi भारत के लिए हैं, He is for india.थरूर ने यह बात उस समय कही है जब उनके पार्टी के साथ मतभेदों की चर्चाएं जोरों पर हैं। उन्होंने अपने लेख में भारत की सैन्य और कूटनीतिक रणनीति को लेकर ‘Operation Sindoor’ के बाद विदेश दौरे पर भेजे गए संसदीय डेलिगेशन के अनुभव साझा किए हैं।

ऑपरेशन सिंदूर और कूटनीति की सफलता

शशि थरूर ने लिखा, "22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की सैन्य प्रतिक्रिया जितनी जरूरी थी, उतनी ही अहम उसके बाद की कूटनीतिक बातचीत भी थी।" उन्होंने कहा कि भारत ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी स्थिति को मजबूती से रखा और पाकिस्तान-आतंकवाद की सच्चाई को फिर उजागर किया। बता दें किथरूर गुयाना, पनामा, कोलंबिया, ब्राज़ील और अमेरिका भेजे गए प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे। उन्होंने कहा, "इस सर्वदलीय डेलिगेशन ने एकजुट भारत की तस्वीर दुनिया को दिखाई। इसमें अलग-अलग दलों, धर्मों और राज्यों के सांसदों ने हिस्सा लिया, जिससे स्पष्ट हुआ कि आतंकवाद के खिलाफ भारत एकजुट है।"

कोलंबिया का बयान वापस लेना कूटनीतिक जीत

Shashi Tharoor ने बताया कि कोलंबिया ने पहले पाकिस्तानी नागरिकों की मौत पर जो बयान दिया था, उसे वापस लिया और भारत के साथ समर्थन दोहराया। इसे उन्होंने भारत की "कूटनीतिक जीत" करार दिया।अंत में उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी की जोश, उनकी गतिशीलता और आम लोगों से संवाद की इच्छा, भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बहुत बड़ी संपत्ति बन चुकी है।" बता दें कि पिछले दिनों शशि थरूर कुछ कांग्रेसियों से नाराजगी की बात स्वीकार कर चुके हैं और उप- चुनाव के बाद के बाद इस मुद्दे पर खुलासा करने की बात कह चुके हैं। 

Congress pm modi shashi tharoor Operation Sindoor
Advertisment
Advertisment