Advertisment

Operation Sindoor के बाद Shashi Tharoor का अमेरिका से सख्त संदेश, पाकिस्तान को लताड़

ऑपरेशन सिंदूर के बाद शशि थरूर ने अमेरिका में डेलिगेशन के तहत पाक को बेनकाब किया। उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस से मुलाकात के बाद थरूर ने भारत के प्रेम और शक्ति का संदेश एक्स पर साझा किया।

author-image
Dhiraj Dhillon
Shashi Tharoor leading Delegation in America
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की कूटनीतिक मुहिम ने एक और अहम मुकाम हासिल किया है। इस कड़ी में कांग्रेस नेता डॉ. शशि थरूर के नेतृत्व में अमेरिकी राजधानी वॉशिंगटन पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने पाकिस्तान को वैश्विक मंच पर करारा जवाब दिया है। थरूर ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस और उप विदेश मंत्री क्रिस्टोफर लांडाउ से मुलाकात कर भारत की स्थिति स्पष्ट की।

भारत अहिंसा प्रिय है कमजोर नहीं

थरूर ने पाकिस्तान के आतंकवाद के इतिहास पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि अब दुनिया को यह मानना होगा कि भारत अहिंसा प्रिय जरूर है, लेकिन कमजोर नहीं। उन्होंने अमेरिका में तीन दिन तक डेलिगेशन का नेतृत्व करते हुए सांसदों, विशेषज्ञों, मीडिया और प्रवासी भारतीय समुदाय से मुलाकात की।

थरूर का भावुक संदेश एक्स पर

भारत वापसी से पहले शशि थरूर ने एक्स पर भावुक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा है - सौ बार जन्म लेंगे तो सौ बार करेंगे, जी भर के अपने वतन से प्यार करेंगे... जो सच था, सारी दुनिया ने अब जान लिया है।'' इस संदेश को उन्होंने भारत की सच्चाई को दुनिया के सामने रखने और आतंकवाद पर दोहरी नीति अपनाने वाले पाकिस्तान को बेनकाब करने का जरिया बनाया।
Advertisment

ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानिए

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की हत्या के बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्यवाही में ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। इसके तुरंत बाद भारत सरकार ने वैश्विक संपर्क मिशन के तहत 33 देशों में सात प्रतिनिधिमंडल भेजे, जिनमें एक का नेतृत्व थरूर कर रहे थे। 

3 जून को अमेरिका पहुंचा था प्रतिनिधिमंडल

3 जून को अमेरिका पहुंचा यह प्रतिनिधिमंडल ‘कैपिटल हिल’ में कई महत्वपूर्ण बैठकों का हिस्सा बना। व्हाइट हाउस में उपराष्ट्रपति वेंस से हुई 25 मिनट की मुलाकात को थरूर ने "उत्कृष्ट और परिणामदायी" बताया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने सिर्फ सीमा पर ही नहीं, बल्कि राजनयिक मंच पर भी पाकिस्तान को बेनकाम किया है। 
america | All Party Delegation
america shashi tharoor All Party Delegation
Advertisment
Advertisment