/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/05/SVyrjVDxVY5uZO2yRPbb.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। पाकिस्तान का आतंक परस्त चेहरा बेनकाब करने के बाद शिवसेना नेता श्रीकांत शिंदे (Shrikant Shinde) के नेतृत्व वाला सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल स्वदेश लौट टुका है। इस प्रतिनिधिमंडल ने इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के सदस्य देशों के सामने पाकिस्तान द्वारा फैलाये जा रहे फेक नेरेटिव और झूठ का पर्दाफाश किया। सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सामने OIC देशों ने कहा कि धर्म को हाईजैक करके आतंकवाद फैलाने वालों के लिए कोई जगह नहीं है।
श्रीकांत शिंदे ने बताई ऑपरेशन सिंदूर की सच्चाई
श्रीकांत शिंदे पाक को बेनकाब करने वाले ग्लोबल मिशन से लौटे हैं। एक न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए शिंदे ने बताया कि भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर पाकिस्तान द्वारा फैलाए गए झूठे प्रचार को खासकर इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के सदस्य देशों के बीच सफलतापूर्वक बेनकाब कर दिया है। पाकिस्तान, जिसने सीमा पार आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दिया, इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के सदस्य देशों के समर्थन की उम्मीद में इन देशों का रुख कर रहा था।
आतंकवाद फैलाने वालों को जगह नहीं
शिंदे ने कहा कि IOC देशों को बताया कि पाकिस्तान हमेशा धर्म की आड़ में आतंकवाद को बढ़ावा देने का काम करता है। पाकिस्तान इतने सालों से आतंकी हमले करते आया है और हम 5 दशकों से सहन करते आए हैं। इसमें लाखों लोग मारे गए हैं। पाकिस्तान आतंकियों को पनाह देता है। शिंदे ने कहा कि उनको यह बताया कि पाकिस्तान धर्म की आड़ में आतंकवाद फैला रहा है। इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के सदस्य देशों ने कहा कि जो धर्म को हाईजैक करके टेरेरिज्म फैलाता है तो उसके लिए कोई जगह नहीं है।
दुनिया के सामने सबूत दिया
लोकसभा सांसद श्रीकांत शिंदे हाल ही में सरकार की वैश्विक जनसंपर्क पहल के तहत एक बहु-दलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए संयुक्त अरब अमीरात और पश्चिम अफ्रीकी देशों के दौरे पर गए थे। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि पाकिस्तान ने जो झूठा प्रचार इन देशों में फैलाने की कोशिश की थी, उसे हम खत्म करने में सफल रहे। भारत पर हमले के लिए आतंकवादियों को पाकिस्तान ने ही सीमा पार भेजा था। हमने हर तथ्य और सबूत इन देशों के समक्ष प्रस्तुत किए। यह एक बेहद सफल कूटनीतिक पहल रही।"
VIDEO | India succeeded in busting the Pakistani narrative on Operation Sindoor, particularly among Organisation of Islamic Conference (OIC) member nations, where Islamabad sought succor after carrying out terror activities across the border, says Shiv Sena MP Shrikant Shinde… pic.twitter.com/VrQGW9dlKx
— Press Trust of India (@PTI_News) June 5, 2025
All Party Delegation | pakistan | Operation Sindoor