Advertisment

IAF के ग्रुप कैप्टन Shubhanshu Shukla भारत लौटे, नासा एक्सिओम-4 मिशन में दिखाया दम

भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और नासा एक्सिओम-4 मिशन के पायलट शुभांशु शुक्ला भारत लौट आए। दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ। जानें मिशन की उपलब्धियां और आगे की योजनाएं।

author-image
Dhiraj Dhillon
Shubhanshu Shukla in Delhi 2
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और नासा के एक्सिओम-4 अंतरिक्ष मिशन के पायलट शुभांशु शुक्ला रविवार तड़के अमेरिका से भारत लौट आए। नई दिल्ली एयरपोर्ट पर केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और छात्रों के समूह ने उनका भव्य स्वागत किया।

पत्नी कामना शुक्ला का भी अभिनंदन

एयरपोर्ट पर शुभांशु की पत्नी कामना शुक्ला का भी विशेष तौर पर अभिनंदन किया गया। माना जा रहा है कि शुभांशु शुक्ला जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और उसके बाद लखनऊ जाएंगे।

Shubhanshu Shukla wife in Delhi

अंतरिक्ष मिशन की झलक

  • शुभांशु शुक्ला 25 जून को नासा के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से रवाना हुए थे। 
  • 26 जून को यह मिशन अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से जुड़ा। 
  • उन्होंने 18 दिन के मिशन में 60 से ज्यादा वैज्ञानिक प्रयोग और 20 जनसंपर्क सत्र किए।
    15 जुलाई को शुभांशु पृथ्वी पर लौट आए थे।
  • इस मिशन में उनके साथ अमेरिका की पैगी व्हिटसन, पोलैंड के स्लावोज उजनांस्की-विस्निवस्की और हंगरी के टिबोर कापु भी शामिल रहे।
Advertisment

Shubhanshu Shukla in Delhi 1

जितेंद्र सिंह ने बताया ‘गर्व का क्षण’

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा- यह भारत और इसरो दोनों के लिए गर्व का क्षण है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने अंतरिक्ष अनुसंधान को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया- भारत का अंतरिक्ष गौरव आज भारतीय धरती पर लौट आया, जब गगनयात्री शुभांशु शुक्ला तड़के दिल्ली पहुंचे।

गगनयान मिशन से भी जुड़ा नाम

शुभांशु के साथ भारत के गगनयान मिशन के लिए चुने गए एक और अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर भी भारत लौटे हैं। वह आईएसएस मिशन के बैकअप अंतरिक्ष यात्री थे।
Advertisment

परिवार में खुशी की लहर

लखनऊ में शुभांशु के परिवार में जश्न का माहौल है। उनके पिता शंभू दयाल शुक्ला ने कहा- हम बहुत खुश हैं कि बेटा वापस आ रहा है। हम दिल्ली में उससे मिलेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने भी स्वतंत्रता दिवस पर शुभांशु की उपलब्धियों को सराहा था और कहा था- उन्होंने एक अरब सपनों को नई उड़ान दी है।

Shubhanshu Shukla in Delhi3

भावुक हुए शुभांशु

भारत लौटने से पहले शुभांशु ने इंस्टाग्राम पर लिखा- अमेरिका छोड़ते वक्त मेरे दिल में कई भावनाएं उमड़ रही थीं। मिशन के दौरान बने परिवार और दोस्तों को छोड़ने का दुख है, लेकिन अपने देश, परिवार और दोस्तों से मिलने का उत्साह भी है। जिंदगी यही है, सब कुछ एक साथ।

Shubhanshu Shukla in Delhi

Shubhanshu Shukla astronaut | Shubhanshu Shukla space mission | axiom 4 mission | Axiom Space India

Advertisment
Axiom Space India axiom 4 mission Shubhanshu Shukla space mission Shubhanshu Shukla astronaut Group Captain Shubhanshu Shukla
Advertisment
Advertisment