Advertisment

Good News: Astronaut शुभांशु अमेरिका से भारत के लिए रवाना, देशवासियों के लिए लिखा भावुक पोस्‍ट

लखनऊ के रहने वाले शुभांशु शुक्‍ला अमेरिका से भारत के लिए फ्लाइट से रवाना हो चुके हैं। अपनी रवानगी के साथ ही उन्‍होंने अपने मिशन के साथियों और देशवासियों के लिए सोशल मीडिया साइट इंस्‍टाग्राम पर एक भावुक पोस्‍ट लिखी और अपना एक फोटो भी शेयर किया है।

author-image
Vivek Srivastav
aug 1a f

फ्लाइट में बैठे शुभांशु और मिशन के दौरान उनका फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। भारतीय अंतरिक्ष यात्री और लखनऊ के रहने वाले शुभांशु शुक्‍ला अमेरिका से भारत के लिए फ्लाइट से रवाना हो चुके हैं। अपनी रवानगी के साथ ही उन्‍होंने अपने मिशन Axiom Mission 4 (Ax-04)  के साथियों और देशवासियों के लिए सोशल मीडिया साइट इंस्‍टाग्राम पर एक भावुक पोस्‍ट लिखी और अपना एक फोटो भी शेयर किया है। शुभांशु की पढ़ाई लिखाई लखनऊ में हुई है और हर किसी को उनकी वापसी का इंतजार है। माना जा रहा है कि कल वह पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे और इसके बाद लखनऊ के लिए रवाना होंगे। 

शुभांशु ने सोशल मीडिया पर क्‍या लिखा 

भारत वापस आने के लिए जैसे ही मैं विमान में बैठा हूं, मेरे दिल में कई तरह की भावनाएं एक साथ आ रही हैं। इस पूरे मिशन के दौरान बीते एक साल में जो लोग मेरे दोस्त और परिवार की तरह बन गए, आज उन्हें पीछे छोड़ने का दुख है। हालांकि इस बात की खुशी भी है कि अब अपने असली दोस्तों, परिवार और देशवासियों से पहली बार मिलूंगा, इस मिशन के बाद।
शायद यही जीवन है—सब भावनाएं एक साथ महसूस करना। मिशन के पहले और उसके बाद आप सभी से जो अपार प्यार व समर्थन मिला, उसके लिए दिल से सभी का आभार। अब इंतजार नहीं हो रहा भारत लौटकर आप सभी के साथ अपने अनुभव बांटने का। उन्‍होंने आगे लिखा, विदाई लेना हमेशा कठिन होता है, लेकिन जीवन में आगे बढ़ते रहना जरूरी है। जैसा कि मेरी कमांडर @astro_peggy स्‍नेहपूर्वक कहती हैं, 'अंतरिक्ष यात्रा में केवल एक चीज स्थायी होती है और वह है बदलाव। मुझे लगता है, यह बात जीवन पर भी पूरी तरह लागू होती है।' आखिर में उन्‍हेंने लिखा, 'यूं ही चला चल रही—जीवन गाड़ी है, समय पहिया।'

aug 1ag
शुभांशु शुक्‍ला का पोस्‍ट। Photograph: (सोशल मीडिया)

यह भी पढ़ें: Crime News: हाथरस में 25 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपी प्रधानाचार्य को ईओडब्लू की टीम ने किया गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक ने किया ध्वजारोहण, उत्कृष्ट सेवाओं पर कर्मियों को किया सम्मानित

यह भी पढ़ें: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्जन, 16 अगस्त को रिजर्व पुलिस लाइन्स परिसर में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

Group Captain Shubhanshu Shukla | Shubhanshu Shukla | Shubhanshu Shukla astronaut | Shubhanshu Shukla ISS
Shubhanshu Shukla Group Captain Shubhanshu Shukla Shubhanshu Shukla ISS Shubhanshu Shukla astronaut
Advertisment
Advertisment