/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/26/jSfnFftnVWcHGiADeS4f.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। पारदर्शिता को लेकर सुप्रीम कोर्ट के जजों ने बड़ी पहल की है। ऐसा उन्होंने अपनी संपत्ति की घोषणा करके किया है। सुप्रीम कोर्ट के 21 जजों ने सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपनी संपत्ति का पूरा ब्यौरा अपलोड कर दिया है। इसके साथ ही लोग जजों की संपत्ति जानने में भी खूब रूचि दिखा रहे हैं। भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) की अगुवाई में लिए गए इस फैसले की खूब तारीफ हो रही है। इसके साथ ही लोग जजों की संपत्ति जानने में भी खूब दिलचस्पी दिखा रहे हैं। किसके पास कितनी संपत्ति है यह जानने के लिए यह खबर पूरी पढ़ें।
Advertisment
यशवंत वर्मा के आवास से कैश मिलने के बाद लिया फैसला
भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना की अगुवाई में सुप्रीम कोर्ट ने जजों की संपत्ति सार्वजनिक करने का फैसला यशवंत वर्मा के सरकार आवास से कैश मिलने के बाद लिया है। संपत्ति सार्वजनिक करने के साथ ही जजों की नियुक्ति प्रक्रिया भी वेबसाइट पर अपलोड की गई है। बता दें कि सीजेआई संजीव खन्ना एक सप्ताह बाद (13 मई को) रिटायर हो रहे हैं। 14 मई को जस्टिस बीआर गवई देश के 52वें सीजेआई के रूप में शपथ लेंगे। सीजेआई संजीव खन्ना ने अपनी संपत्ति की जानकारी भी अपलोड की है। तो आईए आपको बताते हैं कि सीजेआई समेत अन्य जज कितनी संपत्ति के स्वामी हैं।
CJI संजीव खन्ना: सादगी और निवेश का संतुलन
Advertisment
13 मई को रिटायर हो रहे CJI संजीव खन्ना के पास55 लाख की FD के अलावादक्षिण दिल्ली में एक तीन BHK फ्लैट,कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में चार BHK फ्लैट,गुरुग्राम में 56 प्रतिशत हिस्सेदारी वाला फ्लैट औरडलहौजी में घर और जमीन के अलावाPPF, GPF, LIC समेत कुल करोड़ों का निवेशसाथ ही 250 ग्राम सोना, दो किलो चांदी और एक मारुति स्विफ्ट कार है।
जस्टिस बीआर गवई: गहनों से लेकर जमीन तक
14 मई को नए CJI बनने जा रहे जस्टिस बीआर गवई केबैंक खाते में 19.63 लाख रुपये,अमरावती में पुश्तैनी मकान,मुंबई और दिल्ली में आलीशान अपार्टमेंट, कृषि भूमि के अलावा5.25 लाख के गहने खुद के पास हैं और पत्नी के पास 29.70 लाख के गहने हैं। इसके अलावा पत्नी के पास 61,320 रुपये की नकदी भी है। जस्टिस सूर्यकांत इस साल नवंबर में भारत के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। उनके पास हैंचंडीगढ़ में घर,पंचकूला में 13 एकड़ कृषि भूमि,गुरुग्राम में प्लॉट और4.11 करोड़ की FD के अलावा100 ग्राम सोनाऔर तीन महंगी घड़ियां भी हैं।
Advertisment
जस्टिस विक्रमनाथ: ‘करोड़ों’ के मालिक!
जिन जजों ने अपनी संपित्त की घोषणा की है, उनमें जस्टिस विक्रमनाथ का नाम सबसे खास है। जस्टिस विक्रमनाथ ने वेबसाइट पर120 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश की जानकारी दी है। वहदिल्ली के हाई-एंड इलाकों में संपत्तियों औरकोयंबटूर में अपार्टमेंट के स्वामी हैं। बड़ी बात यह भी है कि जस्टिस विक्रम नाथ देश को अब91 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स दे चुके हैं। इसके अलावा जस्टिस अभय एस. ओक के पास ठाणे में फ्लैट, कृषि भूमि और लाखों की एफडी है। अब तक 33 में से 22 जजों ने अपनी संपत्ति का खुलासा कर दिया है। बाकियों की जानकारी का देश को अब बेसब्री से इंतजार है।
supreme court | Supreme Court India
Advertisment