Advertisment

Tahawwur Rana Case: शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा- तहव्वुर राणा को सजा-ए-मौत दी जाए

26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा की भारत वापसी पर शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा कि यह उन लोगों के लिए एक जीत है, जिन्होंने उस आतंकी हमले में अपने परिजनों को खोया। 

author-image
YBN News
तहव्वुर राणा

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस।26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा की भारत वापसी पर शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा कि यह उन लोगों के लिए एक जीत है, जिन्होंने उस आतंकी हमले में अपने परिजनों को खोया। 

आतंकियों के लिए एक सबक

बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि 2019 से पीएम मोदी का लगातार प्रयास रहा है कि 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत वापस लाया जाए। हम सभी मांग करते हैं कि तहव्वुर राणा को सजा-ए-मौत दी जाए। उन्होंने कहा कि यह उन आतंकियों के लिए एक सबक है जो यह सोचते हैं कि वह कानून से बाहर हैं।

 एनडीए सरकार भी जिम्मेदार 

उन्होंने आगे कहा कि अगर देश में एनडीए की सरकार नहीं होती तो यह आतंकी कभी भारत नहीं लाया जा सकता था। 2019 से पीएम मोदी लगातार इस मामले में प्रयासरत थे। इसलिए आतंकी तहव्वुर राणा को भारत को सौंपा जा रहा है।

26/11 मुंबई आतंकी हमले को याद कर शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा कि वह दिन बहुत भयानक था, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। भारत को अस्थिर करने की कोशिश की गई। लेकिन, आज भारत ने हर एक आतंकवादी को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

Advertisment

 तिहाड़ जेल में रखा जाए 

बताया जा रहा है कि 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को तिहाड़ जेल में रखा जा सकता है। सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि 64 वर्षीय तहव्वुर राणा को दिल्ली की तिहाड़ जेल में एक हाई सुरक्षा वार्ड में रखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि आतंकवादी को रखने के लिए जेल में सभी आवश्यक तैयारियां पहले ही कर ली गई हैं। तहव्वुर राणा साल 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी है। 2008 के आतंकी हमले में 166 लोग मारे गए थे।

भारत लाने में लंबी कानूनी लड़ाई

राणा को लेकर एक विशेष चार्टर्ड विमान बुधवार (9 अप्रैल) को अमेरिका से भारत के लिए रवाना हुआ था। तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाने में लंबी कानूनी लड़ाई के बाद प्रत्यर्पित किया जा रहा है।

Advertisment
Advertisment