/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/30/0qLZf1mrzBsgm9NCp16j.png)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
Advertisment
अगर आप BSNL यूजर हैं, तो यह खबर आपको चौंका सकती है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने पॉपुलर होली ऑफर को 31 मार्च 2025 से बंद करने जा रही है, जिससे लाखों ग्राहकों को झटका लग सकता है। इस ऑफर के तहत 1499 रुपये और 2399 रुपये वाले एनुअल प्लान्स पर मिलने वाली एक्स्ट्रा वैलिडिटी अब नहीं मिलेगी। अगर आप इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आपके पास सिर्फ 24 घंटे का समय बचा है।
क्या है यह ऑफर?
BSNL ने कुछ समय पहले 1499 रुपये और 2399 रुपये वाले एनुअल प्लान्स पर एक्स्ट्रा वैलिडिटी देने का ऑफर शुरू किया था। अब यह ऑफर खत्म होने वाला है, यानी यूजर्स को कम वैलिडिटी मिलेगी।
Advertisment
क्या पड़ेगा असर?
₹1499 प्लान:
- पहले: 365 दिन की वैलिडिटी (336 दिन + 29 दिन एक्स्ट्रा)
- अब: सिर्फ 336 दिन की वैलिडिटी
- फायदे: अनलिमिटेड कॉलिंग और कुल 24GB डेटा
Advertisment
₹2399 प्लान:
- पहले: 425 दिन की वैलिडिटी (395 दिन + 30 दिन एक्स्ट्रा)
- अब: सिर्फ 395 दिन की वैलिडिटी
- फायदे: पूरे प्लान की अवधि के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा
अब क्या करें?
Advertisment
अगर आप कम कीमत में ज्यादा वैलिडिटी पाना चाहते हैं, तो 31 मार्च से पहले इन प्लान्स को रिचार्ज करवा लें। उसके बाद यह फायदा मिलना बंद हो जाएगा।
Advertisment