Advertisment

Budget Session से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, संसद में कई मुद्दों पर टकराव संभव

सरकार ने संसद के बजट सत्र से पहले बृहस्पतिवार को सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक बुलाई। सत्र की शुरुआत शुक्रवार को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगी और बजट एक फरवरी को पेश किया जाएगा।

author-image
Mukesh Pandit
Budget Session

Photograph: (x)

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क

सरकार ने संसद के बजट सत्र से पहले बृहस्पतिवार को सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक बुलाई। सत्र की शुरुआत शुक्रवार को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगी और बजट एक फरवरी को पेश किया जाएगा। सत्र का पहला चरण 13 फरवरी को समाप्त होगा और दूसरा चरण 10 मार्च से शुरू होगा। सत्र चार अप्रैल को समाप्त होगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस बैठक की अध्यक्षता की, जो राजनीतिक दलों को सरकार के विधायी एजेंडे के बारे में सूचित करने और सत्र के दौरान उनके द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों पर जानकारी प्राप्त करने के लिए बुलाई जाती है। बढ़ती बेरोजगारी, महाकुंभ में मची भगदड़ में हुई मौतें और किसानों की दुर्दशा जैसे मुद्दों पर विपक्ष और सरकार के बीच टकराव की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की थी बैठक की अध्यक्षता

बैठक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा, कांग्रेस के गौरव गोगोई और जयराम रमेश, द्रविड़ मुनेत्र कषगम के टीआर बालू, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंद्योपाध्याय और डेरेक ओ ब्रायन समेत कई नेताओं ने भाग लिया। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू भी बैठक में शामिल हुए। इसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। यह पारंपरिक बैठक राजनीतिक दलों को सरकार के विधायी एजेंडे के बारे में सूचित करने और सत्र के दौरान उनके द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों पर जानकारी प्राप्त करने के लिए बुलाई जाती है। सरकार की ओर से राजनाथ सिंह ने पक्ष रखा और शांतिपूर्ण ढंग से संसद का सत्र चलें, इसके लिए सभी सदस्यों से सहयोग की अपील की गई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:पादरी के शव  को नहीं मिली दो गज जमीं, दफनाने पर  HIGH Court जजों की राय अलग अलग-अलग

बढ़ती बेरोजगारी और किसानों का मुद्दा उठाया जाएगा

उधर, कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा में उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि उनकी पार्टी  धार्मिक आयोजन के 'सत्तारूढ़ भाजपा से जुड़े वीआईपी लोगों की सभा बनने' के मुद्दे को उठाएगी। तिवारी ने कहा कि सत्र के दौरान बढ़ती बेरोजगारी और किसानों की "दुर्दशा'' का मुद्दा भी उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 'इंडिया' गठबंधन आम लोगों की समस्याओं को उजागर करने के लिए सत्र में सभी मुद्दों को एक साथ उठाएगा। सरकार ने संसद के बजट सत्र से पहले गुरुवार को सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की। सत्र की शुरुआत शुक्रवार को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगी और बजट एक फरवरी को पेश किया जाएगा. सत्र का पहला चरण 13 फरवरी को समाप्त होगा और दूसरा चरण 10 मार्च से शुरू होकर चार अप्रैल तक चलेगा।

यह भी पढ़ें: वक्फ संशोधन बिल पर JPC की दूसरी बैठक में भी हंगामा, ओवैसी ने पेश किया लिखित नोट

Advertisment
Advertisment