Advertisment

Weather Update: देशभर में मौसम का बदला मिजाज, कहीं बारिश-आंधी, तो कहीं लू और भीषण गर्मी

देशभर में मौसम के कई रूप एक साथ देखने को मिल रहे हैं। दक्षिण भारत में भारी बारिश, ओलावृष्टि और आंधी-तूफान की चेतावनी है, जबकि उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है।

author-image
Dhiraj Dhillon
पूर्वात्तर भारत में मौसम का हाल

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।

India weather news: देशभर में weather के कई रूप एक साथ देखने को मिल रहे हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने  दक्षिण भारत में भारी बारिश, ओलावृष्टि और आंधी-तूफान की चेतावनी  है, जबकि उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। मध्य महाराष्ट्र और आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती हवाओं का प्रभाव जारी है,जिससे अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी भरी हवाएं टकरा रही हैं। 

दक्षिण और मध्य भारत का हाल

छत्तीसगढ़, दक्षिण कर्नाटक और तेलंगाना में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और ओलावृष्टि की आशंका है। मौसम विभाग नेकेरल, माहे और दक्षिण कर्नाटक में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और ओले पड़ने की आशंका है, जिससे गेहूं की फसल को नुकसान हो सकता है।ओडिशा, कोंकण-गोवा, पश्चिम बंगाल और गुजरात में बिजली गिरने और बारिश की संभावना।

Advertisment

उत्तर भारत में लू का खतरा

उत्तर भारत में तापमान 2-3° सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है, अगले 4-5 दिनों में 40° सेल्सियस पार हो सकता है।दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी का असर बढ़ रहा है।उत्तराखंड में 3 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हल्की राहत मिल सकती है।उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 6 दिनों में तापमान 3-5°C तक बढ़ सकता है।राजस्थान में 5-7 अप्रैल के दौरान लू चलने की संभावना।

गुजरात और सौराष्ट्र-कच्छ में लू का प्रकोप

Advertisment
गुजरात में उमस भरी गर्मी से कोई राहत नहीं।सौराष्ट्र और कच्छ में 42.3 डिगी सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ है, अगले 3-4 दिनों में लू की स्थिति और बिगड़ने की आशंका IMD ने india weather forecast में जताई है।अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश से भारत-चीन और भारत-

म्यांमार को जोड़ने वाला NH-113 कटा

सड़क का बड़ा हिस्सा नदी में समा जाने से यातायात बाधित हो गया है।मंत्री दासंगलु पुल ने जल्द सड़क बहाली का आश्वासन दिया और यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी। कुल मिलाकरदक्षिण भारत में बारिश और आंधी, उत्तर में भीषण गर्मी और लू, जबकि पूर्वोत्तर में बाढ़ जैसी स्थिति बन रही है।
india weather forecast today weather india weather news weather imd weather forecast today
Advertisment
Advertisment