/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/the-youth-created-an-obscene-photo-of-his-exgirlfriend-with-ai-2025-07-02-12-44-40.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क |राजधानी दिल्ली में एआई का इस्तेमाल इस कदर बढ़ रहा है, लोग इसी के जरिए अपराध के रास्ते पर भी आगे बढ़ रहे हैं। दिल्ली में एक युवक ने अपनी ही पूर्व प्रेमिका का एक फोटो एआई से बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इस मामले के सामने आने के बाद दक्षिण-पश्चिम दिल्ली की साइबर सेल पुलिस ने एक युवक को अपनी पूर्व प्रेमिका को सोशल मीडिया पर स्टॉक करने और बदनाम करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी, जिसकी उम्र 21 वर्ष है और जो पालम इलाके का निवासी है, पीड़िता का स्कूल दोस्त और पूर्व प्रेमी था।
ब्रेकअप के बाद सनक गया आरोपी युवक
बता दें, दोनों का ब्रेकअप होने के बाद आरोपी युवक ने एक फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर युवती को ऑनलाइन परेशान करना शुरू कर दिया। उसने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स का इस्तेमाल करते हुए पीड़िता की असली तस्वीरों को अश्लील रूप में मॉर्फ कर दिया और इन्हें फर्जी प्रोफाइल के ज़रिए सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इसके अलावा, वह बिना किसी मोबाइल नंबर या ईमेल वेरिफिकेशन के रोजाना नए नकली अकाउंट बनाकर पीड़िता के फॉलोअर्स को निशाना बना रहा था।
आरोपी युवक गिरफ्तार
पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया। मामले में इस्तेमाल किया गया स्मार्टफोन भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ भारत न्याय संहिता (BNS) की धारा 78 और 79 के तहत मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है। रिश्ते टूटने या प्रेम में धोखा मिलने के बाद इस तरह के साइबर अपराध के कई मामले सामने आ चुके हैं। आधुनिक AI तकनीकों की मदद से इस तरह के अपराध अब और अधिक आसानी से अंजाम दिए जा रहे हैं, जिससे साइबर सुरक्षा को लेकर नई चुनौतियां खड़ी हो गई हैं।
Brutal Crime Stories | Crime in India | crime news