/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/22/XkkIkk7xj7qp0ejcgm4w.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2142 को खतरनाक टर्बुलेंस के चलते श्रीनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। बुधवार को मौसम की अचानक बिगड़ती स्थिति ने विमान को तेज़ी से झकझोर दिया, जिससे विमान का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें फ्लाइट में टीएमसी नेता सागरिका घोष भी सवार थीं, उन्होंने आपबीती सुनाई है।
सीटों से चिपक प्रार्थना करने लगे यात्री
फ्लाइट में मौजूद यात्रियों ने इस दौरान डरावने पलों का सामना किया, जिनके वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग घबराहट में प्रार्थना कर रहे हैं और सीटों से चिपक कर बैठे हुए हैं। इस फ्लाइट में तृणमूल कांग्रेस (TMC) का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी सवार था, जिसमें डेरेक ओ’ब्रायन, नदीमुल हक, सागरिका घोष, मानस भुनिया और ममता ठाकुर शामिल थे।
मेरी जिंदगी खत्म हो गई...
प्रतिनिधिमंडल श्रीनगर की यात्रा पर था, जब विमान खराब मौसम के बीच तेज़ टर्बुलेंस में फंस गया। टीएमसी नेता सागरिका घोष ने इस अनुभव को याद करते हुए कहा, ‘‘यह मौत के करीब पहुंचने का अनुभव था। मुझे लगा कि मेरी जिंदगी खत्म हो गई है। लोग चीख रहे थे, प्रार्थना कर रहे थे।’’ घोष कहा, ‘‘उस पायलट को सलाम जिसने हमें उस स्थिति से निकाला। जब हम उतरे तो हमने देखा कि विमान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था।’’
VIDEO | Five-member delegation of TMC arrives at J&K’s Srinagar to meet people of border villages affected by Pakistan shelling:
— Press Trust of India (@PTI_News) May 21, 2025
TMC MP Sagarika Ghose (@sagarikaghose) says, “We, a five-member delegation of public representatives from Bengal, have come to Kashmir on a journey of… pic.twitter.com/ZiAZkyzoXL
पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
220 से अधिक यात्रियों को लेकर उड़ान भर चुकी यह फ्लाइट जब हवा में संघर्ष कर रही थी, तब पायलट ने श्रीनगर एयर ट्रैफिक कंट्रोल को आपात स्थिति की सूचना दी। पायलट की सूझबूझ और कुशलता से विमान को सुरक्षित श्रीनगर हवाई अड्डे पर उतारा गया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। राहत की बात यह रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
Shri nagar | current weather conditions