/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/20/udit-raj-1-2025-06-20-10-49-28.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। ऑपरेशन सिंधू के तहत ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित देश वापस लाया गया है। ईरान-इसराइल युद्ध के हालात को देखते हुए ईरान में फंसे भारतीय छात्रों को पहले सड़क मार्ग से आर्मेनिया तक लाया गया और फिर विमान के जरिए भारत लाया गया। एक तरफ जहां ऑपरेशन इंडस की तारीफ हो रही है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने इसे इसे लेकर मोदी सरकार पर इवेंट मैनेजमेंट करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता उदित राज ने मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि पूरी दुनिया इवेंट मैनेजमेंट से चिढ़ गई है और भारत अलग-थलग पड़ गया है।
...इसलिए भारत अकेला हुआ
कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, "जब भी युद्ध हुए हैं, अतीत में हमारी सरकार भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए सक्रिय थी, लेकिन वे कभी भी किसी भी तरह के इवेंट मैनेजमेंट में शामिल नहीं थी, तो वो चला नहीं। इवेंट मैनेजमेंट से पूरी दुनिया चिढ़ गई है मोदी जी। इसलिए भारत अकेला हो गया है।"
भारत को कौन पसंद करता है...
उदित राज ने आगे कहा कि मोदी जी में शिष्टाचार चाहिए। पीएम मोदी को लोगों से मिलने और उनका अभिवादन करने का कोई शिष्टाचार नहीं है, वह दूसरे देशों के नेताओं को गले लगाते हैं। वह तो सोचते हैं कि बहुत बढ़िया कर रहे हैं। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि मोदी जी को कौन पसंद करता है, भारत को कौन पसंद करता है। पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर ने व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ लंच किया, इसे लेकर उदित राज ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि परसों ट्रंप ने उसे लंच करा दिया, जो पहलगाम का कातिल है, तो देखिए भारत की क्या स्थिति है।
VIDEO | Operation Sindhu: Here is what Congress leader Udit Raj (@Dr_Uditraj ) has to say, “In the past, our government was active to get back Indians, but they were never involved in any kind of event management… PM Modi has no etiquette to meet people and greet people, he ends… pic.twitter.com/U4yqKhwDKT
— Press Trust of India (@PTI_News) June 20, 2025
donald trump | iran israel war | pm modi | Congress | 2025 Indian politics | operation sindhu