Advertisment

America News: असीम मुनीर- ट्रंप मुलाकात पर भड़के जलमय खलीलजाद, बोले- पाक सेना पर भरोसा लायक नहीं

अमेरिका के पूर्व राजदूत जलमय खलीलजाद ने पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर और ट्रंप की मुलाकात को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी। कहा- पाक सेना ने अमेरिका के साथ हमेशा दोहरा खेल खेला।

author-image
Dhiraj Dhillon
r US Envoy Zalmay Khalilzad
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अमेरिका के पूर्व अफगानिस्तान राजदूत जलमय खलीलजाद ने पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से व्हाइट हाउस में लंच बैठक को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। खलीलजाद ने कहा कि पाकिस्तानी सेना पर कभी भरोसा नहीं किया जा सकता और वह दशकों से अमेरिका के साथ "दोहरा खेल" खेलती आ रही है। 

Advertisment

जानिए खलीलजाद ने एक्स पर क्या लिखा

X पर पोस्ट करते हुए खलीलजाद ने लिखा- पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान में हमारी सैन्य उपस्थिति के दौरान हमारी मदद लेने के साथ-साथ उन लोगों को भी शरण दी जो हमारे सैनिकों की हत्या कर रहे थे। बिन लादेन को भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने के पास ही पाया गया था और अब तक पाकिस्तान अमेरिकी एजेंट डॉ. आफरीदी को कैद में रखे हुए है। पूर्व राजदूत का यह बयान उस समय आया जब जनरल असीम मुनीर ने ट्रंप से व्हाइट हाउस में मुलाकात की। इस दौरान ट्रंप ने भारत-पाक के बीच तनाव को कम करने में मुनीर की भूमिका की सराहना की और कहा-मैंने उन्हें इसलिए बुलाया क्योंकि मैं उन्हें युद्ध रोकने के लिए धन्यवाद कहना चाहता था।

'मुनीर की यात्रा के पांच उद्देश्य हो सकते हैं'

Advertisment
  • पाकिस्तान में सेना के स्वामित्व वाली कंपनियों के जरिए अमेरिकी निवेश प्राप्त करना
  • अमेरिका के अफगान हितों की रक्षा का ज़िम्मा पाक सेना को दिलवाना
  • चीन से संपर्क के लिए एक कूटनीतिक चैनल बनना
  • अंतरराष्ट्रीय वैधता पाना
  • अपने शासन को लंबे समय तक बनाए रखने का समर्थन लेना

इमरान खान से लेकर बलूचिस्तान तक के सवाल उठाए

Advertisment

खलीलजाद ने इमरान खान की गिरफ्तारी, बलूचिस्तान में बढ़ते विद्रोह और आर्थिक संकट जैसे मुद्दों की ओर भी ध्यान दिलाया। पोस्ट के अंत में खलीलजाद ने साफ कहा- पूरी बात का मतलब यह है कि जनरल असीम मुनीर पर भरोसा नहीं किया जा सकता। बता दें कि इससे पहले पाकिस्तानी सैन्य प्रमुख जनरल परवेज मुशर्रफ ने 2001 में अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात की थी, जब वे सैन्य शासक थे।

Asim Munir
Advertisment
Advertisment