/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/18/DTnlQeYqyP4HMobtij4q.jpg)
सोनीपत, वाईबीएन डेस्क |अशोका यूनिवर्सिटीके प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद के खिलाफ महिलाओं और भारतीय सेना के अधिकारियों के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के आरोप में दो एफआईआर दर्जकी गई हैं। पुलिस ने उन्हें रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर ली है।
Sonipat, Haryana: Professor Ali Khan Mahmoodabad of Ashoka University in Sonipat faced police action over his social media remarks about women and army officers, with attempts to seek his remand pic.twitter.com/amm0iQdhWn
— IANS (@ians_india) May 18, 2025
प्रोफेसर पर दो एफआईआर दर्ज
जठेरी गांव के सरपंच की शिकायत के आधार पर राई पुलिस स्टेशन में पहली एफआईआर दर्ज की गई है। सरपंच ने अली खान महमूदाबाद पर सोशल मीडिया के जरिए महिलाओं और सेना के अधिकारियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां करने का आरोप लगाया है।वहीं हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर दूसरी एफआईआर दर्ज की गई है। महिला आयोग ने इस मामले को महिलाओं की गरिमा के खिलाफ करार देते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Two FIRs have been registered against Professor Ali Khan Mahmoodabad of Ashoka University for making controversial remarks on women and the Indian Army. First FIR was filed at Rai Police Station based on a complaint by the sarpanch of Jatheri village.
— IANS (@ians_india) May 18, 2025
Two FIRs have been registered against Professor Ali Khan Mahmoodabad of Ashoka University for making controversial remarks on women and the Indian Army. First FIR was filed at Rai Police Station based on a complaint by the sarpanch of Jatheri village.
— IANS (@ians_india) May 18, 2025
अदालती कार्यवाही और रिमांड की तैयारी
राई पुलिस अली खान महमूदाबाद को कोर्ट में पेश कर आगे की जांच के लिए रिमांड की मांग कर सकती है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में विस्तृत जांच के बाद और भी धाराएं जोड़ी जा सकती हैं। मामले के तूल पकड़ने के बाद अशोका यूनिवर्सिटी पर भी सवाल उठने लगे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
haryana news | Haryana news