Advertisment

Ashoka University के प्रोफेसर अली खान पर दो FIR, सेना पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप

अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद के खिलाफ महिलाओं और भारतीय सेना के अधिकारियों के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के आरोप में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं।

author-image
Jyoti Yadav
एडिट
Two FIRs registered against Ashoka University professor Ali Khan, accused of making objectionable remarks on the army
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सोनीपत, वाईबीएन डेस्क |शोका यूनिवर्सिटीके प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद के खिलाफ महिलाओं और भारतीय सेना के अधिकारियों के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के आरोप में दो एफआईआर दर्जकी गई हैं। पुलिस ने उन्हें रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर ली है।

Advertisment

प्रोफेसर पर दो एफआईआर दर्ज 

जठेरी गांव के सरपंच की शिकायत के आधार पर राई पुलिस स्टेशन में पहली एफआईआर दर्ज की गई है। सरपंच ने अली खान महमूदाबाद पर सोशल मीडिया के जरिए महिलाओं और सेना के अधिकारियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां करने का आरोप लगाया है।वहीं हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर दूसरी एफआईआर दर्ज की गई है। महिला आयोग ने इस मामले को महिलाओं की गरिमा के खिलाफ करार देते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 

Advertisment

अदालती कार्यवाही और रिमांड की तैयारी

Advertisment

राई पुलिस अली खान महमूदाबाद को कोर्ट में पेश कर आगे की जांच के लिए रिमांड की मांग कर सकती है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में विस्तृत जांच के बाद और भी धाराएं जोड़ी जा सकती हैं। मामले के तूल पकड़ने के बाद अशोका यूनिवर्सिटी पर भी सवाल उठने लगे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

haryana news | Haryana news 

haryana news Haryana news in hindi haryana
Advertisment
Advertisment