/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/04/Psle5S8EseJrgHr4oHKD.jpg)
फोटो:मुरादाबाद रोडवेज (वाईवीएन) Photograph: (मुरादाबाद )
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में पहली बार सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के पद पर आउटसोर्सिंग से भर्ती हुई है। मुख्यालय से दो लोगों को मंडलीय कार्यालय पर डिपो इंचार्ज का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इनको डिपो, वर्कशाप, बसों की समय सारिणी के बारे में 21 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसके बाद मुख्यालय से डिपो में तैनाती होगी।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के पद पर होगी तैनाती
क्षेत्रीय प्रबंधक ममता सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम लखनऊ मुख्यालय से दो लोगों को डिपो प्रभारी व इंचार्ज के रूप में भेजा गया है। मुख्यालय के निर्देश पर नीरज कुमार को पीतलनगरी डिपो पर और सत्यम सिसोदिया को बिजनौर डिपो पर डिपो प्रभारी के कार्य का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दोनों की भर्ती आउटसोर्सिंग से हुई है। इन्हें 21 दिन का प्रशिक्षण कराया जा रहा है। इसके बाद मुख्यालय इन्हें डिपो प्रभारी के पद पर या सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के पद पर तैनाती देगा।
लंबे समय से पद पड़ा था रिक्त
उन्होंने बताया की पीतलनगरी और मुरादाबाद डिपो पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक का पद खाली है। पीतलनगरी डिपो पर काफी लंबे समय से ट्रैफिक सुप्रिंटेंडेंट प्रेम सिंह कार्यभार संभाल रहे थे। मुरादाबाद डिपो सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के पर टीएस राजवती कार्य कर रही हैं। पूरे प्रदेश में 57 लोगों की आउटसोर्सिंग से भर्ती हुई है।
यह भी पढ़ें:Moradabad: पति के एक्सीडेंट की झूठी सूचना देकर बदमाश महिला के गहने लूटकर फरार,जांच में जुटी पुलिस
यह भी पढ़ें:Moradabad: दहेज की मांग पूरी ना होने पर विवाहिता बेचा ! एफआईआर दर्ज
यह भी पढ़ें:Moradabad: पत्नी ने मांगे 200 रुपए,पति ने खाया जहरीला पदार्थ,अस्पताल में भर्ती