Advertisment

Moradabad: रोडवेज में डिपो प्रभारी पद के लिए हुई भर्ती, दो बनेंगे सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में पहली बार सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के पद पर आउटसोर्सिंग से भर्ती हुई है। मुख्यालय से दो लोगों को मंडलीय कार्यालय पर डिपो इंचार्ज का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

author-image
Roopak Tyagi
फोटो:मुरादाबाद rodways

फोटो:मुरादाबाद रोडवेज (वाईवीएन) Photograph: (मुरादाबाद )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में पहली बार सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के पद पर आउटसोर्सिंग से भर्ती हुई है। मुख्यालय से दो लोगों को मंडलीय कार्यालय पर डिपो इंचार्ज का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इनको डिपो, वर्कशाप, बसों की समय सारिणी के बारे में 21 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसके बाद मुख्यालय से डिपो में तैनाती होगी।

Advertisment

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के पद पर होगी तैनाती 

क्षेत्रीय प्रबंधक ममता सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम लखनऊ मुख्यालय से दो लोगों को डिपो प्रभारी व इंचार्ज के रूप में भेजा गया है। मुख्यालय के निर्देश पर नीरज कुमार को पीतलनगरी डिपो पर और सत्यम सिसोदिया को बिजनौर डिपो पर डिपो प्रभारी के कार्य का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दोनों की भर्ती आउटसोर्सिंग से हुई है। इन्हें 21 दिन का प्रशिक्षण कराया जा रहा है। इसके बाद मुख्यालय इन्हें डिपो प्रभारी के पद पर या सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के पद पर तैनाती देगा।

लंबे समय से पद पड़ा था रिक्त

Advertisment

उन्होंने बताया की पीतलनगरी और मुरादाबाद डिपो पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक का पद खाली है। पीतलनगरी डिपो पर काफी लंबे समय से ट्रैफिक सुप्रिंटेंडेंट प्रेम सिंह कार्यभार संभाल रहे थे। मुरादाबाद डिपो सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के पर टीएस राजवती कार्य कर रही हैं। पूरे प्रदेश में 57 लोगों की आउटसोर्सिंग से भर्ती हुई है।

यह भी पढ़ें:Moradabad: साहब मेरी पत्नी ने अपने प्रेमी से मुझे पिटवाया है,मेरठ जैसी घटना करने की चेतावनी भी दी,पुलिस जांच में जुटी

यह भी पढ़ें:Moradabad: पति के एक्सीडेंट की झूठी सूचना देकर बदमाश महिला के गहने लूटकर फरार,जांच में जुटी पुलिस

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: दहेज की मांग पूरी ना होने पर विवाहिता बेचा ! एफआईआर दर्ज

यह भी पढ़ें:Moradabad: पत्नी ने मांगे 200 रुपए,पति ने खाया जहरीला पदार्थ,अस्पताल में भर्ती

moradabad news moradabad news in hindi latest moradabad news in hindi moradabad hindi samachar moradabad news today
Advertisment
Advertisment