Advertisment

Lahaul Spiti में दर्दनाक सड़क हादसे से मची चीख-पुकार, 2 की मौत, 20 से ज्यादा घायल

हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले में सोमवार शाम भीषण सड़क हादसे से चीख-पुकार मच गई। यात्रियों से भरा एक टैंपो ट्रैवलर खाई में गिर गया, जिससे 2 की मौत हो गई, 20 से ज्यादा घायल हैं।

author-image
Pratiksha Parashar
Lahaul Spiti accident
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लाहौल-स्पीति (Lahaul Spiti) जिले में सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। कोकसर-रोहतांग रोड पर ग्रामफू के पास एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। वाहन में कुल 24 यात्री सवार थे, जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Advertisment

कई राज्यों के लोग थे टैंपो में सवार

हरियाणा (Haryana) के सोनीपत नंबर (HR69F-3333) की टेंपो ट्रैवलर खाई में गिरी। मृतकों की पहचान हरियाणा के करनाल निवासी 28 वर्षीय मोनिका और फरीदाबाद निवासी 32 वर्षीय रवि मेहता के रूप में हुई है। सभी घायल अलग-अलग राज्यों से हैं, जिनमें हरियाणा, दिल्ली, गुजरात, पंजाब, बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग शामिल हैं।

घायल अस्पताल में भर्ती

Advertisment

घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद मनाली के सिविल अस्पताल और मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिशन अस्पताल में दाखिल घायलों में तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं- दो जुड़वां बहनें (लगभग 5 साल की) और एक दो साल का लड़का, जिनकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।

सुबह हुई घायलों की पहचान

घटना के तुरंत बाद पुलिस की तीन टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गईं। एंबुलेंस बुलाईं गईं और घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान मरीजों की पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा था, क्योंकि सभी यात्री अलग-अलग थे और किसी के पास स्पष्ट जानकारी नहीं थी। हालांकि, सुबह तक स्थिति में सुधार होते ही प्रशासन ने सभी घायलों की पहचान कर ली।

Advertisment

ड्राइवर की गलती से हुआ हादसा

पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच के अनुसार हादसा ड्राइवर की गलती के कारण हुआ। मामले की विस्तृत जांच जारी है। मिशन अस्पताल में नौ गंभीर घायलों का इलाज चल रहा है, जबकि बाकी घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। प्रशासन द्वारा लगातार स्थिति पर नजर रखी जा रही है और पीड़ितों को हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है। lahaul spiti | accident | Accident news | himachal pradesh news 

lahaul spiti Accident news himachal pradesh news accident
Advertisment
Advertisment