Advertisment

Rapido ड्राइवर की गुंडागर्दी, महिला सवारी के साथ मारपीट, Video Viral

बेंगलुरु में एक रैपिडो ड्राइवर ने महिला सवारी के साथ मारपीट की। ड्राइवर और महिला के बीच किसी बात को लेकर बहस हो रही थी, जिसके बाद ड्राइवर ने महिला को थप्पड़ जड़ दिया।

author-image
Pratiksha Parashar
Rapido driver beats woman
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। बेंगलुरु (Bengaluru) के जयनगर इलाके से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। एक रैपिडो ड्राइवर (Rapido driver) द्वारा महिला यात्री के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों के बीच तीखी बहस हो रही है, जो धीरे-धीरे देखते हिंसा में बदल जाती है। झगड़े की वजह चौंकाने वाली है। 

अंग्रेज़ी-कन्नड़ भाषा से बढ़ा विवाद

बताया जा रहा है कि महिला एक ज्वैलरी शोरूम में काम करती है और उस दिन उसने बाइक ड्राइवर को लापरवाही से गाड़ी चलाने पर बीच रास्ते में ही रुकवाया। भाषा की बाधा ने स्थिति को और बिगाड़ दिया। महिला केवल अंग्रेजी में बात कर रही थी, जबकि ड्राइवर कन्नड़ बोल रहा था।

ड्राइवर ने महिला को जड़ा थप्पड़

सूत्रों के मुताबिक, महिला ने ड्राइवर को किराया देने और हेलमेट लौटाने से इनकार कर दिया, जिससे बहस और तीखी हो गई। इसी दौरान गुस्से में आकर ड्राइवर ने महिला को थप्पड़ जड़ दिया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ी। घटना के दौरान वहां कई लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी झगड़ा रोकने या महिला की मदद करने की कोशिश नहीं की। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तमाशबीनों की भीड़ सिर्फ मूकदर्शक बनी रही।

पुलिस ने दर्ज की शिकायत

Advertisment

पुलिस ने महिला से औपचारिक शिकायत दर्ज करने को कहा, लेकिन महिला ने मामला आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया। इसके बावजूद पुलिस ने एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

बाइक टैक्सियों पर पहले ही लगी है रोक

गौरतलब है कि कर्नाटक हाईकोर्ट ने अप्रैल में सरकार को दोपहिया टैक्सी सेवाओं पर रोक लगाने का निर्देश दिया था। राज्य सरकार का तर्क था कि इन टैक्सियों को वैध वाणिज्यिक वाहन नहीं माना जा सकता, जिसके बाद से राज्य में बाइक टैक्सियों पर सख्ती बरती जा रही है। Viral Video | bengaluru news

Viral Video bengaluru news
Advertisment
Advertisment