Advertisment

Road accident: कार की टक्कर से एक की मौत, दो घायल , मदेयगंज में हुआ दर्दनाक हादसा

लखनऊ के मदेयगंज इलाके में शिया पीजी कॉलेज के सामने तेज रफ्तार ब्रेजा कार की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा और एक महिला घायल हो गए। कार एक महिला चला रही थी जो लापरवाही से वाहन संचालित कर रही थी।

author-image
Shishir Patel
photo

मदेयगंज में हुआ दर्दनाक हादसा Photograph: (वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी में मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे मदेयगंज स्थित शिया पी.जी. कॉलेज के सामने एक तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।मौके पर पहुंची थाना स्थानीय पुलिस के अनुसार, यूपी 32 केई 0037 नंबर की ब्रेजा कार को एक महिला चला रही थी, जो लापरवाही से वाहन संचालित कर रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वाहन अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़ गया और सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदता हुआ एक खंभे से जा टकराया।

घायल महिला भीख मांगकर करती थी जीवन यापन 

घटना में घायल लोगों को तत्काल पुलिस व स्थानीय नागरिकों की मदद से बलरामपुर अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान वीरेंद्र पाण्डेय (45 वर्ष) निवासी खदरा की मौत हो गई, जबकि दक्ष सोनकर (10 वर्ष) और एक अज्ञात महिला घायल हैं।बताया गया कि घायल महिला क्षेत्र में भीख मांगकर जीवन यापन करती थी और उसे सामान्य चोटें आई हैं। पुलिस ने दुर्घटना में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कार चालक महिला को हिरासत में लिया गया है।

यह भी पढ़े : Crime News : कारागार महानिदेशक पीसी मीना ने ग्रहण किया कार्यभार

यह भी पढ़े : मरीजों को बड़ी राहत : UP के सभी जनपदों में नि:शुल्क सीटी स्कैन की सुविधा

Advertisment

यह भी पढ़ें- KGMU की बड़ी उपलब्धि : नवजात शिशुओं के लिए बनाए गए IFT यूरो बैग कनेक्टर के डिजाइन को मिला पेटेंट

Hindi news road acccident Lucknow
Advertisment
Advertisment