/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/01/e0HxKVUjEcSPz3LNHrWG.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश कर दिया है। आइए, जानते हैं इस बजट में वरिष्ट नागरिकों के लिए क्या खास है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज पर कर कटौती की सीमा ₹50,000 से दोगुनी होकर ₹1 लाख होगी। किराए पर TDS की वार्षिक सीमा ₹2.40 लाख से बढ़ाकर ₹6 लाख की जाएगी। RBI की उदारीकृत प्रेषण योजना के तहत प्रेषण पर स्रोत पर कर एकत्र करने की सीमा ₹7 लाख से बढ़ाकर ₹10 लाख की जाएगी। बता दें वरिष्ठ नागरिक 4 साल तक अपेडेटेड आईटीआर जमा करा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Budget 2025 LIVE: मध्यम वर्ग के लिए खुला पिटारा 12 लाख तक कोई टैक्स नहीं
किसान क्रेडिट कार्ड
वित्त मंत्री ने घोषणा की है कि किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) 7.7 करोड़ किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों के लिए शॉर्ट टर्म लोन की सुविधा प्रदान करना जारी रखेगा. इसके अतिरिक्त, संशोधित ब्याज सबवेंशन योजना के तहत केसीसी के जरिए लिए लोन के लिए लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी जाएगी, जिससे कृषि उत्पादन के लिए अधिक वित्तीय सहायता मिलेगी।
इसे भी पढ़ें- Budget 2025: बजट पर नेताओं की प्रतिक्रिया, अखिलेश बोले- 'लाशों की गिनती नहीं बताई जा रही..',
बिहार के लिए दिल खोल कर हुए ऐलान
वित्त मंत्री ने बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना पर जोर दिया और इसे राज्य के लोगों के लिए एक विशेष अवसर बताया। बोर्ड का उद्देश्य मखाना के उत्पादन, प्रोसेसिंग, मूल्य संवर्धन और विपणन को बढ़ाना है, जिससे इस पारंपरिक फसल के लिए महत्वपूर्ण विकास क्षमता प्रदान की जा सके और बिहार की कृषि अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिल सके। अपना आठवां बजट पेश करते हुए हमारी अर्थव्यवस्था सभी प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ रही है। पिछले 10 वर्षों के हमारे विकास ट्रैक रिकॉर्ड और संरचनात्मक सुधारों ने वैश्विक ध्यान आकर्षित किया है। इस अवधि में भारत की क्षमता और संभावनाओं पर विश्वास और भी बढ़ गया है। हम अगले पांच वर्षों को 'सबका विकास" को साकार करने के एक अनूठे अवसर के रूप में देखते हैं, जिससे सभी क्षेत्रों के संतुलित विकास को बढ़ावा मिलेगा।
इसे भी पढ़ें- Union Budget 2025: महिला उद्यमियों के लिए नई योजना, मिलेगा करोड़ों का लोन, जानें बजट में आधी आबादी को और क्या मिला ?
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)