/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/21/DOpC0rIbWKOgyB4MROe7.jpg)
Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज तीन दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं। उनके साथ भारतीय मूल की पत्नी ऊषा और तीनों बच्चे भी होंगी। जेडी वेंस आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा व्यापार, टैरिफ और द्विपक्षीय संबंधों पर उच्च स्तरीय वार्ता होगी। उप राष्ट्रपति के भारत दौरे से टैरिफ मुद्दे पर कुछ बेहतरी की उम्मीद है। बता दें कि अमेरिका ने नए घोषित टैरिफ को अभी 90 दिन के लिए स्थगित किया हुआ है।
9:30 बजे दिल्ली पहुंचेंगे वेंस
भारत रवाना होने से पहले वेंस परिवार रोम के चियाम्पिनो एयरपोर्ट से एयर फोर्स टू (AF2) विमान में सवार हुआ। वेंस का विमान सोमवार सुबह लगभग 9:30 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेगा। दिल्ली पहुंचने के बाद वेंस शाम 6:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात करेंगे। बैठक के दौरान व्यापार, टैरिफ, क्षेत्रीय सुरक्षा और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।
टैरिफ मुद्दे पर प्रगति की उम्मीद
जेडी वेंस की यह भारत यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत सहित करीब 60 देशों पर लगाए गए जवाबी टैरिफ को स्थगित करने की घोषणा की है। भारत और अमेरिका इस समय व्यापार और बाजार पहुंच से जुड़े विवादों को सुलझाने के लिए द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी और उपराष्ट्रपति वेंस की बैठक में इस समझौते को जल्द अंतिम रूप देने पर भी चर्चा होने की संभावना है। वेंस के साथ अमेरिकी पेंटागन और विदेश विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे। भारत की ओर से विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा मौजूद रहेंगे।
आगरा और जयपुर भी जाएंगे वेंस
अमेरिकी राष्ट्रपति अपने तीन दिवसीय दौरे में अपने परिवार के साथ दिल्ली, आगरा और जयपुर की यात्रा भी करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल के अनुसार, उपराष्ट्रपति वेंस दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर के दर्शन करेंगे। अगले दिन वे जयपुर जाएंगे, जहां आमेर किला समेत कई ऐतिहासिक धरोहर स्थलों का भ्रमण करेंगे। 23 अप्रैल की सुबह वेंस परिवार आगरा जाकर ताजमहल का दीदार करेगा। उसी शाम वेंस जयपुर लौटेंगे और 24 अप्रैल की सुबह अमेरिका के लिए रवाना होंगे।
90 दिन का स्थगन, समझौते की कोशिश
राष्ट्रपति ट्रंप ने दो अप्रैल को अमेरिका के सभी प्रमुख व्यापार साझेदार देशों पर जवाबी टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, हालांकि बाद में चीन को छोड़कर अन्य देशों के लिए इस फैसले को 90 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया। अमेरिका अब विभिन्न देशों के साथ द्विपक्षीय समझौतों के माध्यम से इस मुद्दे का समाधान निकालने का प्रयास कर रहा है। उपराष्ट्रपति वेंस का भारत दौरा भी इसी प्रक्रिया का हिस्सा माना जा रहा है।
Advertisment