/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/24/uttarakhand-panchayat-election-2025-07-24-10-18-27.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क | उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण गुरुवार, 24 जुलाई से शुरू हो गया है। राज्य के 12 जिलों के 49 विकासखंडों में 26 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की अच्छी खासी भीड़ देखी गई। खासतौर पर श्रीनगर और चमोली जिलों में मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह नजर आया। पहले चरण में ग्राम पंचायत के 2247 सदस्य, 9731 ग्राम प्रधान, 4980 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 871 जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए चुनाव हो रहा है।
शांतिपूर्वक मतदान प्रक्रिया शुरू
चमोली जिले के ज्योतिर्मठ, देवाल, थराली और नारायणबगड़ विकासखंडों में सुबह 8 बजे से शांतिपूर्वक मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई। यहां कुल 1,04,715 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इनमें 1789 मतदाता 80 वर्ष से ऊपर हैं, जबकि 447 दिव्यांग मतदाता भी शामिल हैं। समाज कल्याण विभाग ने बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं की मदद के लिए आशा, आंगनबाड़ी, एनसीसी और एनएसएस के स्वयंसेवकों को तैनात किया है। दूरदराज क्षेत्रों में वाहन भी उपलब्ध कराए गए हैं।
95 वर्षीय झांपा देवी ने वोट डाला
ग्राम सरणा की 95 वर्षीय झांपा देवी ने बूथ पहुंचकर वोट डाला और युवाओं के लिए प्रेरणा बन गईं। वहीं ख़िरसू ब्लॉक के बलोडी बूथ पर भी सुबह से ही मतदान तेज़ी से जारी है, जहां अब तक 50 से ज्यादा वोट डाले जा चुके हैं। गढ़वाल मंडल के छह जिलों और कुमाऊं मंडल के छह जिलों में फैले 49 विकासखंडों में आज मतदान हो रहा है। पिछले पंचायत चुनाव (अक्तूबर 2019) में कुल मतदान प्रतिशत 69.59% रहा था। इस बार निर्वाचन आयोग को उम्मीद है कि यह आंकड़ा 70-75% तक जा सकता है, क्योंकि इस बार मतदाताओं की संख्या में करीब 5 लाख की वृद्धि हुई है।
मुख्यमंत्री की अपील
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पंचायत चुनाव को लोकतंत्र की जड़ें मजबूत करने वाला अवसर बताया। उन्होंने कहा कि पंचायतें ग्रामीण विकास की रीढ़ हैं और हर एक वोट राज्य के भविष्य को गढ़ने में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों से बढ़-चढ़कर मतदान में भाग लेने की अपील की।
तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था
मानसून के कारण किसी भी आपदा की आशंका को ध्यान में रखते हुए आयोग ने संवेदनशील बूथों पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमें तैनात की हैं। यह टीमें पोलिंग स्टाफ के साथ संयुक्त रूप से कार्य कर रही हैं।
जिलावार प्रमुख विकासखंड में चुनाव हो रहा है। इसमें गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, देहरादून, पौड़ी और रुद्रप्रयाग शामिल हैं। वहीं कुमाऊं मंडल से अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर शामिल है।