Advertisment

Bangalore Stampede के लिए Virat Kohli ही जिम्‍मेदार, कर्नाटक सरकार ने हाईकोर्ट में सौंपी रिपोर्ट

4 जून को बेंगलुरु में RCB की जीत के जश्न के दौरान भगदड़ मच गई, जिसे लेकर कर्नाटक सरकार ने हाईकोर्ट में रिपोर्ट सौंपी है। रिपोर्ट में विराट कोहली को जिम्मेदार ठहराया गया है।

author-image
Suraj Kumar
virat kohli RCB
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। बेंगलुरु में 4 जून को आरसीबी की जीत के जश्‍न के दौरान मची भगदड़ को लेकर कर्नाटक सरकार ने हाईकोर्ट को अपनी रिपोर्ट सौंपी है। बेंगलुरु में विक्‍ट्री परेड के दौरान बड़ा हादसा हो गया, जिसमें कई तरह की लापरवाहियों का जिक्र है। इस हादसे  के लिए विराट कोहली को जिम्‍मेदार ठहराया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि विराट कोहली ने वीडियो के जरिए फैंस से फ्री में विक्‍ट्री परेड में शामिल होने की अपील की थी। बता दें कि बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ के लिए RCB (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) को केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (CAT) ने दोषी ठहराया था। RCB ने बिना पुलिस की अनुमति के सोशल मीडिया पर अचानक विक्ट्री परेड की घोषणा कर दी, जिससे लाखों की भीड़ जमा हो गई। इस भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी। 

RCB भगदड़ मामले में सरकार की रिपोर्ट में क्या खुलासा हुआ?

बेंगलुरु में 4 जून को RCB की जीत के जश्न के दौरान मची भगदड़ को लेकर कर्नाटक सरकार ने हाईकोर्ट में रिपोर्ट सौंपी है। रिपोर्ट में बड़ी लापरवाहियों, समन्वय की कमी और नियमों के उल्लंघन का जिक्र किया गया है।

बिना अनुमति आयोजन: DNA Networks Pvt. Ltd ने सिर्फ 3 जून को पुलिस को सूचना दी, लेकिन 2009 के नियमों के तहत जरूरी इजाजत नहीं ली गई। इसी कारण पुलिस ने औपचारिक अनुमति देने से इनकार किया।

Advertisment

RCB और विराट कोहली की अपील: इजाजत न मिलने के बावजूद RCB ने सोशल मीडिया पर इवेंट का प्रचार किया। विराट कोहली ने एक वीडियो में फैंस से मुफ्त में परेड में आने की अपील की, जिससे भारी भीड़ उमड़ी।

तीन लाख से अधिक लोगों की भीड़: प्लानिंग से कहीं ज्यादा भीड़ (3 लाख लोग) पहुंची, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई।

अंत समय में पास की घोषणा: इवेंट शुरू होने से ठीक पहले, दोपहर 3:14 बजे, आयोजकों ने अचानक एलान किया कि स्टेडियम में प्रवेश के लिए पास जरूरी है। इस सूचना ने भीड़ में अफरातफरी मचा दी।

Advertisment

समन्वय की भारी कमी: RCB, DNA और KSCA के बीच कोई स्पष्ट तालमेल नहीं था। गेट खोलने में देरी और अव्यवस्था से भगदड़ मची, जिसमें 7 पुलिसकर्मी घायल हुए।

सरकार की कार्रवाई: घटना के बाद सीमित कार्यक्रम को मंजूरी दी गई। साथ ही मजिस्ट्रेट जांच, FIR, कुछ अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव का निलंबन और घायलों को मुआवजा देने का ऐलान किया गया।

जल्दबाजी में किया गया आयोजन: 3 जून को IPL जीतने के अगले ही दिन बिना ठोस प्लानिंग के विक्ट्री परेड आयोजित की गई, जिसमें 47 लोग घायल हो गए थे।

Virat | bangalore stampede | chinnaswamy stadium stampede 

Virat bangalore stampede chinnaswamy stadium stampede
Advertisment
Advertisment