Advertisment

VP Election: हेमंत सोरेन के अंदाज में स्टालिन को फंसा गए पीएम मोदी

पीएम मोदी ने फिर से 2022 वाला दांव खेल दिया। अबकि चौंकने की बारी एमके स्टालिन की है, क्योंकि एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु से हैं।

author-image
Shailendra Gautam
CM MK Stalin with PM Modi file photo

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कःजुलाई 2022 में जब देश के राष्ट्रपति का चुनाव हुआ तो पीएम मोदी ने द्रोपदी मुर्मु को एनडीए का कैंडिडेट बनाकर सभी को भौचक कर डाला। सबसे ज्यादा हैरानी झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को हुई। मुर्मु आदिवासी समुदाय से थीं। झारखंड की राजनीति बगैर आदिवासी वोटों के नहीं की जा सकती। हालांकि विपक्ष ने यशवंत सिन्हा पर दांव खेला लेकिन हेमंत सोरेन मुर्मु के पाले में खड़े दिखे। वैसे वो बीजेपी के धुरविरोधी माने जाते हैं लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी के मास्टर स्ट्रोक का उनके पास कोई जवाब नहीं था। उनको न चाहते हुए भी मुर्मु का समर्थन करना पड़ गया। ये वाकया तीन साल पहले का था। अब उपराष्ट्रपति का चुनाव होने जा रहा है तो पीएम मोदी ने फिर से 2022 वाला दांव खेल दिया। अबकि चौंकने की बारी एमके स्टालिन की है, क्योंकि एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु से हैं।

तमिलनाडु में अगले साल होने हैं असेंबली चुनाव

देखा जाए तो राधाकृष्णन की उम्मीदवारी से किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। लेकिन स्टालिन को है, क्योंकि तमिलनाडु में जल्दी ही चुनाव होने वाले हैं। स्टालिन नहीं चाहेंगे कि बीजेपी उन पर तमिल विरोधी होने का टैग चस्पा कर दे। हालांकि अभी तक के जो हालात हैं उसमें स्टालिन, राधाकृष्णन को समर्थन देते नहीं दिख रहे। इंडिया ब्लाक की बैठकों में वो डिमांड कर रहे हैं कि इसरो साइंटिस्ट को विपक्ष का उम्मीदवार बनाया जाए। लेकिन उनकी दलील का विरोध भी है।  

स्टालिन चाहते हैं तमिल कैंडिडेट पर ममता को है दिक्कत


ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी ने देश के दूसरे सबसे बड़े संवैधानिक पद के लिए एक गैर-राजनीतिक व्यक्ति की वकालत की है। इस बात पर भी जोर दिया है कि विपक्ष को तमिल बनाम तमिल के बीच मुकाबला करने से बचना चाहिए। लेकिन, एक गैर-तमिल उम्मीदवार डीएमके के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। विपक्ष के पास अपना उम्मीदवार तय करने के लिए दो दिन का समय है, क्योंकि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि गुरुवार को समाप्त हो रही है। आज दोपहर बाद दिल्ली में एक बैठक होने की उम्मीद है। इंडिया ब्लॉक के सहयोगी दल सर्वसम्मति से उम्मीदवार तय करने के लिए विचार-विमर्श कर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इस बड़े सवाल पर चर्चा के लिए ममता बनर्जी और डीएमके नेता एमके स्टालिन से मिल सकते हैं।

फिलहाल दो नाम चर्चा में हैं। महात्मा गांधी के पोते और लेखक तुषार गांधी और पूर्व इसरो वैज्ञानिक माइलस्वामी अन्नादुरई। लेकिन विपक्षी  दल अभी तक किसी आम सहमति पर नहीं पहुंच पाए हैं।

उपराष्ट्रपति चुनाव में तमिलनाडु का गणित

Advertisment

अगले साल होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को चुना है। इस दक्षिणी राज्य में तमिल गौरव एक भावनात्मक मुद्दा है। इसी बिनाह पर भाजपा, डीएमके पर एनडीए के इस उम्मीदवार का समर्थन करने का दबाव बना रही है। तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के नैनार नागेंथ्रन ने स्टालिन से अपील करते हुए कहा कि वो उनका समर्थन करें। हालांकि, डीएमके ने कहा है कि शीर्ष पद के लिए भाजपा के चयन को राजनीतिक दृष्टि से देखा जाना चाहिए, न कि भाषा के चश्मे से।

डीएमके नेता टीकेएस एलंगोवन का कहना है कि वह आरएसएस के लोग हैं। भाजपा के उम्मीदवार हैं। उन्हें केवल भाषा के आधार पर नहीं, बल्कि राजनीतिक दृष्टि से देखा जाना चाहिए। यह उपराष्ट्रपति का पद है। हमारे (तमिलवासियों) पहले ही दो राष्ट्रपति हो चुके हैं। आर वेंकटरमण और अब्दुल कलाम। हालांकि, सीपी राधाकृष्णन के चयन से भाजपा और अन्नाद्रमुक के बीच समीकरण मधुर होते दिख रहे हैं। यह अगले साल होने वाले राज्य चुनावों के लिए ये गठजोड़ का काम कर सकता है। 

पिछले उपराष्ट्रपति चुनाव में तृणमूल रही थी गैरहाजिर

2022 में हुए पिछले उपराष्ट्रपति चुनाव में जिसमें जगदीप धनखड़ इस पद के लिए चुने गए थे, तृणमूल कांग्रेस ने मतदान से परहेज किया था। विपक्ष की उम्मीदवार कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मार्गरेट अल्वा बड़े अंतर से हार गईं। बंगाल की पार्टी ने तब कहा था कि उसने मतदान से परहेज करने का फैसला इसलिए किया क्योंकि उम्मीदवार तय करते समय उसे सूचित नहीं किया गया था। इस बार, तृणमूल विपक्ष की बैठकों का हिस्सा है। उसने संकेत दिया है कि वह मतदान से परहेज नहीं करेगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता डेरेक ओ'ब्रायन विपक्ष की बैठकों में शिरकत कर रहे हैं।

Advertisment

बैठकों में पार्टी ने अपनी प्राथमिकताएं सामने रखीं। शीर्ष पद के लिए डीएमके के वरिष्ठ नेता तिरुचि शिवा के नाम की चर्चा के बीच तृणमूल ने एक गैर-राजनीतिक व्यक्ति के नाम पर जोर दिया। जब चर्चा पूर्व इसरो वैज्ञानिक अन्नादुरई के नाम पर पहुंची तो तृणमूल के ओ'ब्रायन ने तमिल बनाम तमिल लड़ाई के खिलाफ बात दी। तृणमूल का तर्क है कि विपक्ष को यह चुनाव एक वैचारिक लड़ाई के रूप में लड़ना चाहिए। वैसे इससे डीएमके मुश्किल में पड़ जाएगी, क्योंकि भाजपा एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली पार्टी के खिलाफ अपना अभियान तेज कर देगी। उसे तमिल हितों के साथ विश्वासघात करने वाली पार्टी के रूप में पेश किया जाएगा। तभी शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने तुषार गांधी के नाम का प्रस्ताव रखा। दोनों दलों के बीच अभी तक इस पर सहमति नहीं बन पाई है।

क्या कहता है संसद का गणित

विपक्षी दल एक सर्वमान्य उम्मीदवार खोजने के लिए विचार-विमर्श कर रहे हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या वे उपराष्ट्रपति का चुनाव जीत सकते हैं? उपराष्ट्रपति का चुनाव लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों वाले निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है। वर्तमान निर्वाचक मंडल में 782 सदस्य हैं। इसका मतलब है कि जीतने वाले पक्ष के पास कम से कम 392 वोट होने चाहिए। एनडीए के पास लोकसभा में 293 और राज्यसभा में 133 सीटें हैं। आंकड़ों के अनुसार भाजपा आसानी से सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद पर बिठा देगी। अगर एनडीए के कुछ सदस्य बगावत करके विपक्ष के उम्मीदवार को वोट देते हैं, तभी स्थिति बदल सकती है। इस समय ऐसा कोई उलटफेर असंभव लगता है।

विपक्ष की कोशिश, चुनाव के बहाने से दिखाए एकजुटता

विपक्ष चाहता है कि भाजपा को आसानी से जीत न मिल जाए। विपक्ष को ऐसे समय में अपनी एकता दिखाने का मौका जरूर मिलेगा। ऐसे समय में जब वह चुनावी अनियमितताओं के मुद्दे पर सरकार को घेरने की पूरी कोशिश कर रहा है। इस बीच एनडीए अपने उम्मीदवार के लिए प्रचार कर रहा है। आज सुबह संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने सभी सांसदों, खासकर विपक्ष के सांसदों से सीपी राधाकृष्णन का समर्थन करने की अपील की। किरेन रिजिजू ने कहा कि उनके जीवन में कोई विवाद नहीं है। कोई भ्रष्टाचार नहीं है। कोई दाग नहीं है। उन्होंने बहुत ही सादा जीवन जिया है। अगर ऐसा व्यक्ति देश का उपराष्ट्रपति बनता है तो यह देश के लिए बहुत ही ज्यादा खुशी की बात होगी।

Advertisment

Vice Presidential Election, MK Stalin, Radhakrishnan, Tamil Nadu, Tamil Politics, Mamta Banerjee

Vice President candidate BJP | Vice President Candidate | CP Radhakrishnan Vice President

Vice President Candidate Vice President candidate BJP CP Radhakrishnan Vice President
Advertisment
Advertisment