Advertisment

Waqf Bill: विपक्ष का आरोप, बढ़ जाएगा सरकारी नियंत्रण, विरोध में करेंगे वोट

वक्फ संसोधन विधेयक को लेकर विपक्ष का आरोप है कि वक्फ एक्ट-1995 में प्रस्तावित संसोधनों से वक्फ संपत्तियों पर केंद्र सरकार का नियंत्रण बढ़ जाएगा।

author-image
Dhiraj Dhillon
ममता बनर्जी (टीएमसी), अखिलेश यादव (सपा) और संजय सिंह (आप)

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
Advertisment
Waqf Amendment Bill को लेकर विपक्ष का आरोप है कि वक्फ एक्ट-1995 में प्रस्तावित संसोधनों से वक्फ संपत्तियों पर केंद्र सरकार का नियंत्रण बढ़ जाएगा, जबकि सरकार का पक्ष है कि संसोधन से जहां वक्फ की संप‌त्तियों का रखरखाव बेहतर तरीके से हो सकेगा, वहीं वक्फ के लाभ चंद मुस्लिमों में सीमित नहीं रहेंगे और हर मुसलमान को वक्फ का लाभ मिलेगा। मुस्लिम महिलाओं को भी आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे।

विपक्ष पर भ्रम फैलाने का आरोप

Advertisment
वक्फ संशोधन बिल को लेकर सरकार लगातार विपक्ष पर भ्रम फैलाने का आरोप लगा रही है। वहीं कांग्रेस ने जेपीसी से इस विधेयक को मनमाने तरीके से पास कराने और कांग्रेस की ओर से दिए गए प्रस्ताव शामिल न करने का आरोप लगाया है, जबकि सपा मुखिया अखिलेश यादव का कहना है कि हमारी पार्टी शुरू से ही इस विधेयक के विरोध में है। उन्होंने कहा है कि भाजपा हर जगह कब्जा जमाना चाहती है, 

विधेयक के विरोध में वोट करेगा इंडिया गठबंधन

इंडिया गठबंधन ने बैठक कर सर्व सम्मति से Lok Sabha में विधेयक के विरोध में मतदान का फैसला लिया है। मंगलवार को parliament से वॉकआउट कर विपक्ष अपने रुख के संकेत दे चुका है। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि सरकार मनमानी कर रही है। ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस भी इस बिल का विरोध कर रही है। एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने कहा है कि हम चर्चा में रहेंगे और जरूरी संसोधनों को शामिल किए जाने की मांग करेंगे।
Advertisment

वक्फ बोर्ड उत्तराखंड चेयरमैन ने विधेयक को “उम्मीद” बताया

वक्फ संशोधन विधेयक पर उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स का कहना है कि "गरीब मुसलमानों को पीएम मोदी से बड़ी उम्मीदें हैं, इसीलिए हमने इस संशोधन विधेयक का नाम 'उम्मीद' रखा है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू उम्मीद की किरण हैं। मोदी सरकार ने तय किया है कि वे गरीब मुसलमानों को मुख्यधारा में लाएंगे। यह '70 साल बनाम मोदी कार्यकाल' है। विपक्ष के पास 70 साल थे और उन्होंने जो कर सकते थे किया। उन्होंने वक्फ को लूटा। अमीरों ने गरीबों के हक लूटे।

जानिए जिया उर रह‌मान बर्क क्या बोले

Advertisment
संभल से सपा के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कहा कि हम वक्फ संसोधन विधेयक के पहले से ही इस  खिलाफ हैं। जब यह विधेयक पहली बार सदन में लाया गया था, हमारी पार्टी और नेता अखिलेश यादव ने इसका कड़ा विरोध किया था। इस विधेयक में कई ऐसी बातें हैं जो हमारे लोगों के अधिकारों को छीन रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि जेपीसी ने कोई सुधार करने के बजाय औपचारिकता की है। हम चाहते हैं कि सरकार तानाशाही करना बंद करे।
Lok Sabha parliament
Advertisment
Advertisment